प्रतापगढ़, आज दिनांक 20.07.2022 को प्रतापगढ़ के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी वृक्षारोपण अभियान के तहत सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजन करते हुए ग्राम देवगढ़ एवं सामली पठार वृक्षारोपण किया। जहां पंचायत सचिव, सरपंच व ग्रामीणों नें वृक्षारोपण में भाग लिया। देवगढ़ पंचायत में अटल सेवा केन्द्र के समीप एवं सामने स्थित चिकित्सालय के गार्डन में विभिन्न प्रकार के 50 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित सरपंच ने बताया कि हाल ही में करीब 500 पौधे रोपित किये गये और उनकी देखरेख का जिम्मा भी लिया गया। इसके पश्चात अटल सेवा केन्द्र देवगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर के दौरान प्राधिकरण सचिव श्री तम्बोली ने वृक्षारोपण का महत्व एवं उद्धेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वृक्ष ऑक्सिजन देने के साथ साथ मिट्टी का संरक्षण भी करते हैं। इसलिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिये। साथ ही कईं औषधीय महत्व के पौधों के बारे में जानकारी दी। जिनसे काश्तकार अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। जैसे अरण्डी, बांस, अड़ूसा, ब्राह्मी, सफेद मूसली आदि के बारे में बताया। काश्तकारों को सोलर प्लांट लगाने एवं पानी इकट्ठा करने के बारे में और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही पीड़ीत प्रतिकर स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें अपराध से पीड़ितों को प्राधिकरण द्वारा देय सहायता के बारे में समझाया। इसी के साथ बाल विवाह निषेध, धुम्रपान निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, दहेज प्रथा निषेध कानून, डाकन पृथा निषेध कानून, मोटर वाहन अधिनियम आदि के बारे में भी जानकारी दी। शराब बनाना, परिवहन करना व बेचना कानूनन अपराध है, इससे बचना चाहिये तथा हॉस्टल में पढ़ रहे अपने बच्चों की समय-समय पर देखरेख करने के बारे में बताया। काश्तकारों को कृषि संबंधी समस्याओं के लिये कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क करना चाहिये। अपनी खेती में देशी खाद एवं किटनाशक का उपयोग करने हेतु बताते हुए देशी कीटनाशक बनाने की आसवन विधि के बारे में भी बताया। देशी गाय के मुत्र से बीजोपचार करने की सलाह दी। इसके पश्चात काश्तकारों को अपनी आमदनी बढ़ाने के उपायों के बारे में समझाते हुए बताया कि प्रतापगढ़ स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क मधुमक्खी पालन, सिलाई, केंचुआ खाद बनाना, अगरबत्ती उद्योग, ब्युटी पार्लर आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। शिविर आयोजन के पश्चात ग्राम सेमली पठार में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में भी पौधारोपण किया। जहां भी सचिव, उप सरपंच, अध्यापकगण एवं ग्रामीण जनों ने सक्रिय भाग लेते हुए वृक्षारोपण कर उनकी देखरेख हेतु संकल्प लिया।
बुधवार, 20 जुलाई 2022
प्रतापगढ़ : वृक्षारोपण अभियान, विधिक जागरूकता शिविर आयोजन
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें