बुजुर्गों के लिए रेल किराया रियायत फिर शुरू करें : राहुल-प्रियंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

बुजुर्गों के लिए रेल किराया रियायत फिर शुरू करें : राहुल-प्रियंका

resume-concession-in-rail-fare-for-elderly-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुजुर्गों को रेल किराया में रियायत देने की सुविधा वापस लेने पर सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार पूंजीपति मित्रों पर देश को लुटा रही है और प्रचार-प्रसार पर अनावश्यक खर्च कर रही है, लेकिन बुजुर्गों के लिए उसके पास पैंसा नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बुजुर्गों को रेल किराया में छूट देने की पुरानी व्यवस्था को बहाल करना चाहिए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए देश में सम्मान और सेवा की जो भावना और परंपरा रही है उसे हर हाल में बरकरार रखा जाना चाहिए। श्री गांधी ने ट्वीट किया, “विज्ञापनों का ख़र्च 911 करोड़ रुपए, नया हवाई जहाज़ 8,400 करोड़ रुपए, पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट 1,45,000 करोड़ रुपये प्रति साल लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए 1500 करोड़ रुपए नहीं हैं। मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे।” श्रीमती वाड्रा ने कहा, “भारत में हमेशा से बुजुर्गों के सम्मान एवं सेवा की परंपरा रही है। रेल मंत्री जी, देश के बुजुर्गों से रेल टिकट में मिलने वाली रियायत छीनना बिल्कुल गलत है। इसी सुविधा के जरिए हमारे बूढ़े-बुजुर्ग तीर्थयात्राएं एवं अन्य यात्राएं करते थे। वरिष्ठ जनों के सम्मान में ये निर्णय वापस लीजिए।”

कोई टिप्पणी नहीं: