ग्रामीणों ने दो आतंकवादियों को पकड़ा, सिन्हा ने इनाम की घोषणा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 जुलाई 2022

ग्रामीणों ने दो आतंकवादियों को पकड़ा, सिन्हा ने इनाम की घोषणा की

villagers-of-reasi-caught-two-terrorists
जम्मू 03 जुलाई, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तुकसिन ढोक गांव के निवासियों ने बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए दो मोस्टवांटेड आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों को उनके साहस के लिए पांच लाख रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने रविवार को बताया कि टकसों ढोक के ग्रामीणों ने पुलिस और सेना के लगातार दबाव के बाद क्षेत्र में शरण लेने पहुंचे लश्कर-ए-तैयबा के दो मोस्टवांटेड आतंकवादियों को पकड़ कर अद्मय साहस का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आतंकवादियों की पहचान राजौरी के तालिब हुसैन और पुलवामा के फैसल अहमद डार के रूप में हुई है। पकड़े गये आतंकवादियों के पास से दो एके रायफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल ही राजौरी पुलिस ने लश्कर ए तैयबा का मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) बरामद किया था और तालिब हुसैन को भगोड़ा घोषित कर उस पर इनाम की घोषणा की गई थी। तालिब हुसैन पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी कासिम के लगातार संपर्क में था और राजौरी जिले में आईईडी विस्फोट के कम से कम तीन मामलों में शामिल रहा है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा सलमान के संपर्क में थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की है और कहा है कि ग्रामीणों द्वारा दिखाए गए इस तरह के दृढ़ संकल्प से वह दिन दूर नहीं जब आतंकवाद का अंत होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: