मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 जुलाई 2022

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त

dm-motihari
मोतिहारी, तेजतर्रार डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एक बार फिर मोतिहारी सहित पूरे पूर्वी चंपारण जिले का मान बढ़ाया है.राज्य भर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. बता दें कि तीसरे नेशनल वाटर अवार्ड में पूर्वी चंपारण जिले को ईस्ट जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड मिला है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों तीसरा नेशनल वाटर अवार्ड प्रदान किया गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा समारोह का आयोजन हुआ. जल संरक्षण प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में पूर्वी चंपारण को प्रथम पुरस्कार दिया गया. मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया. इधर राज्य भर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ.इसी उपलक्ष्य में माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, श्री श्रवण कुमार,  ग्रामीण विकास सचिव श्री बालामुरगंडी एवं मिशन निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान श्री राहुल कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री राकेश रंजन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान जिला समन्वयक श्री गौतम कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: