मोतिहारी, तेजतर्रार डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एक बार फिर मोतिहारी सहित पूरे पूर्वी चंपारण जिले का मान बढ़ाया है.राज्य भर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. बता दें कि तीसरे नेशनल वाटर अवार्ड में पूर्वी चंपारण जिले को ईस्ट जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड मिला है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों तीसरा नेशनल वाटर अवार्ड प्रदान किया गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा समारोह का आयोजन हुआ. जल संरक्षण प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में पूर्वी चंपारण को प्रथम पुरस्कार दिया गया. मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया. इधर राज्य भर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ.इसी उपलक्ष्य में माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास सचिव श्री बालामुरगंडी एवं मिशन निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान श्री राहुल कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री राकेश रंजन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान जिला समन्वयक श्री गौतम कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
शनिवार, 9 जुलाई 2022
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें