कल का मैच: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब।
अंडर - 16 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी ने आइडियल क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराया। आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 21 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें अभिनेक ने 51,आयुष रंजन ने 12,एवं सत्यम शाही ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से शेखर ने 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही वासुदेव,तलहा एवं उत्तकर्ष को एक एक विकेट लेने में सफलता मिली। जबाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बना लिए।क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उत्तकर्श ने 31 एवं अंशुमान जायसवाल ने 47 रन बनाए।गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से विक्रम ने 3,सत्यम ने 2, सौरव ने एक एवं हिमांशु ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के शेखर को दिया गया। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं राजकुमार थे वहीं स्कोरर की भूमिका में आर्यन एवं मुरारी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें