- जिलाधिकारी से 130 लोगो ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा,कई समस्याओं का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन।
मधुबनी, हैल्लो मैं डीएम बोल रहा हूँ, कुमारी अन्नू झा की शिकायत है कि इनकी पति की कोविड से मृत्यु के बाद इन्हें बिहार सरकार की चार लाख की राहत राशि तो मिल गई है,परंतु केंद्र सरकार की घोषित पचास हजार रुपये अब तक नही मिला है,उक्त बातें डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय में आयोजित जनता के दरबार कार्यक्रम में प्राप्त शिकायत के आलोक में जिला आपदा शाखा प्रभारी को फोन करके पूछा। जिला आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि दिसंबर में 4 लाख एवम जनवरी में पचास हजार रुपये इनके खाता में भेज दिए गए है। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता कुमारी अन्नू झा को अपना खाता चेक करने की बात कही,वही उन्होंने उन्हें विधवा पेंशन योजना का लाभ देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिया। आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। जनशिकायतों से संबंधित सुनवाई के क्रम में एक सौ तीस से अधिक परिवादी पहुंचे थे। उनसे मिलने आने वाले लोगों की शिकायतें विशेष रूप से अतिक्रमण पर आधारित थी। इसके अतिरिक्त मध्यान भोजन बंद रहने और जन वितरण प्रणाली में अनियमितता जैसी शिकायतें भी सुनी गईं। ओ सतलखा, रहिका निवासी शंकर यादव ने कुछ लोगों द्वारा उन्हें झूठ मूठ के आरोप में फंसाने की बात बताई। भरगामा, मधेपुर के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायत की। झौरही भाटचौरा, बाबूबरही निवासी जालेश्वर सिंह ने दाखिल खारिज में कर्मचारी द्वारा राशि उगाही के लिए दवाब दिए जाने का आरोप लगाया। डारह मधेपुर के विष्णुदेव यादव ने नल जल योजना की शिकायत की है। महरैल रूद्रपुर के भीम पासवान ने सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। महिनाथपुर राजनगर के ग्रामीणों द्वारा सरकारी भूमि से मिट्टी काटने पर रोक लगाने की मांग की। विजय घनश्याम में जनहित में रामजानकी मंदिर से मंगरौनी जाने वाले पथ की मरम्मती और पुलिया निर्माण के लिए आग्रह किया है। महिश्वार, बाबूबरही के रामकलेश्वर पासवान ने सरकारी हरिजन दलान और कुएं को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है। त्योंथ बेनीपट्टी के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय बिरौली को जनहित में उच्च विद्यालय में परिणत किए जाने की मांग की है। शिविपट्टी के मनोज मंडल एवं अन्य द्वारा आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों ने उनके रास्ते को अतिक्रमित कर लिया है। लौकहा उत्तरी कारमेघ की शबनम कुमारी ने अपने परिजनों से खतरे की बात कही और पर्याप्त सुरक्षा की मांग की। जिलाधिकारी ने मिलने आए हुए सभी लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें