प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री शिवप्रसाद तम्बोली सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह का साप्ताहिक जेल निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण जेल की साफ-सफाई व भोजन व्यवस्था का जायजा लिया गया। सचिव ने बंदियों को बेरक व शौचालय को नियमित रूप से सैनेटाईज एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। दौराने निरीक्षण विधिक सहायता क्लिनिक संचालित होना बताया एवं सचिव द्वारा प्रथम बार अपराध करने वाले बंदियों के साथ संवाद भी किया एवं उनके विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी। दौराने निरीक्षण पुछने पर बंदी दयाराम द्वारा बताया गया कि वह निःशुल्क अधिवक्ता की सेवायें लेना चाहता है। इस बाबत् स्टॉफ ने जानकारी दी की बंदी दयाराम की विधिक सहायता का प्रार्थना पत्र न्यायालय- विशिष्ट न्यायाधीश, अजा/अजजा (अनिप्र), प्रतापगढ़ से प्राप्त हो गया है, जिसे शीघ्र ही निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवा दिया जावेगा। जेल प्रशासन ने बताया कि जिला कारागृह में 325 बंदियों की क्षमता है एवं वर्तमान में 436 बंदी जेल में मौजूद है। निरीक्षण में कोई भी बंदी गंभीर रूप से बीमार नहीं पाया गया। सचिव द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रणाली (एस.ओ.पी.) की पालना करने मास्क व सैनेटाईजर के उपयोग करने हेतु हिदायत दी गयी।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022
प्रतापगढ़ : अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया साप्ताहिक जेल निरीक्षण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें