- पीडीएस के अनाजो को सही समय पर नही पहुचाने वाले परिवहन वेंडरों पर होगी करवाई। ।
मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में भारतीय खाद्य निगम के डिपो से निगम के पी डी एस गोदामों तक की दूरी का किए गए भौतिक सत्यापन के आलोक में दूरी प्रमाण पत्र पर निर्णय लेने हेतु जिला परिवहन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जब से निविदा संपन्न हुई है, उसके बाद से जिस वेंडर के द्वारा सबसे अधिक लापरवाही बरती गई है उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अनाज सही समय पर न पंहुचने के कारण आम लाभुकों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशिशेखरण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें