बिहार : समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह का निधन हो गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

बिहार : समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह का निधन हो गया

Narendra-Singh
पटना. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह का पटना में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने साथी तथा मंत्रिमंडल के पूर्व सहयोगी श्री नरेन्द्र सिंह जी के निधन से मर्माहत हैं. वे 1974 के जे०पी० आंदोलन के प्रखर सेनानी थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद दुःख पहुंचा है. वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे.उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह जमुई के भोड़ के रहने वाले थे. पटना के अपोलो हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रह चुके थे. उनका जन्म 23 नवंबर 1947 को हुआ था. उनका अंतिम संस्कार जमुई के पकरी स्थित किऊल नदी तट पर होगा. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार की राजनीति में छात्र जीवन से सक्रिय और जेपी आंदोलन से आपातकाल तक के कठिन दौर में मेरे साथी पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन से अत्यन्त दुखी हूँ.जब राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नरेंद्र सिंह जी के साथ काम करने का अवसर मिला, तब उनकी प्रशासनिक क्षमता ने बहुत प्रभावित किया.उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में जो कमी अनुभव की जाएगी, इसकी भरपाई कठिन होगी. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है.अपने शोक संदेश में डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि नरेन्द्र बाबू 1970 से ही सक्रिय राजनीति में रहे और समाजवादी नेता के तौर पर उनकी बिहार में अलग पहचान थी. नरेन्द्र सिंह जी एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. ये छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी तथा वे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच लोकप्रिय थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार, श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, ब्रजेश पाण्डेय, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, आनंद शंकर, कुमार आशीष, अमित कुमार टुन्ना, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, स्नेहाशीष वर्धन, गुंजन पटेल, ललन यादव, मृणाल अनामय ने नरेन्द्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: