मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिले के नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में मोतिहारी मोती झील का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य डी-विडिंग मशीन एवं जिनेवा जेट फाउंटेन का उद्घाटन श्री राधा मोहन सिंह, माननीय सांसद, मोतिहारी- सह-पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री, भारत सरकार एवं श्री शीर्षत कपिल अशोक जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण के द्वारा फीता काटकर किया गया. जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सौजन्य से मोतीझील का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मोतीझील से गाद की सफाई, जलकुंभी की सफाई, पाथवे निर्माण, नाली निर्माण, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, लेजर शो, पार्क निर्माण, सड़क निर्माण आदि किया जाएगा. माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि मोती झील के सौंदर्यीकरण एवं अतिक्रमण हटाने संबंधी जिलाधिकारी एवं नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जो बधाई के पात्र हैं.उन्होंने कहा कि मोतीझील मोतिहारी वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, नगर आयुक्त मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता बुडको के साथ-साथ नगर के गणमान्य नगरवासी उपस्थित थे.
गुरुवार, 7 जुलाई 2022
मोतिहारी : मोती झील का जीर्णोद्धार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें