मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर - 16 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी ने पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराया। आज पहले खेलते हुए पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 10 विकेट खोकर 75 रन बनाए जिसमें इंदल ने 11, आदित्य गुप्ता ने 24, भावेश ने 10 एवं आसिफ जावेद ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के उत्कर्ष ने शानदार गेंदबाजी करते हैं 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं साहिल ने दो एवं शिखर ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 6 ओवर में ही जीत के लिए आवश्यक 76 रन बना लिए जिसमें सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष ने शानदार 30, एवं आदित्य सिन्हा ने 32 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के उत्कर्ष को दिया गया। अंपायर मनोज कुमार एवं अक्षत थे वहीं स्कोरर मुरारी एवं आर्यन थे।
कल का मैच : स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम एम डी सी ए ग्रीन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें