गांधी परिवार की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार - निशंक जैन
राज्यपाल का दौरा कार्यक्रम
राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल शनिवार 23 जुलाई को विदिशा शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार शनिवार की प्रातः 10.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अभिनंदन गार्डन में आयोजित कृतज्ञतांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 12.30 बजे के उपरांत भोपाल के लिए रवाना होंगे।
पल-प्रतिपल विवरण
राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल अभिनंदन गार्डन में आयोजित कृतज्ञतांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे प्राप्त पल-प्रतिपल विवरण इस प्रकार से है- प्रातः 11.30 बजे माननीय राज्यपाल महोदय का आगमन, प्रातः 11.30 बजे से 11.34 बजे राष्ट्रगान एवं गुरू प्रार्थना, 11.34 से 11.39 बजे तक स्वर्गीय रामेश्वर दयाल जी बंसल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, 11.39 से 11.42 बजे तक राज्यपाल महोदय का स्वागत, 11.42 से 11.48 बजे तक श्रीमती शशि बंसल द्वारा स्वागत भाषण, 11.48 से 11.51 बजे तक राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदाय, 11.51 से 12.05 बजे से उद्बोधन, 12.05 से 12.11 बजे तक सम्मान, 12.11.12.15 बजे तक सेवा के सुमेरू पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट कार्यक्रम शामिल है। राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का अशिर्वचन के उपरांत डॉ सुरेश गर्ग के द्वारा दोपहर 12.25 से 12.28 के मध्य आभार प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्रगान उपरांत कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
बासौदा एवं विदिशा में उप सरपंच निर्वाचन संबंधी सम्मिलन 24 को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण सम्पन्न होने के उपरांत अब ग्राम पंचायतों में उप सरपंच पद के निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन की सूचना जारी की गई है जिसके अनुसार विकासखण्डवार सम्मिलन आयोजित करने की तिथियां जारी की जा चुकी है। उपरोक्त कार्यो के लिए संबंधित एसडीएम को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विदिशा एवं बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में उप सरपंच पद के निर्वाचन हेतु सम्मिलन रविवार 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नटेरन एवं सिरोंज विकासखण्ड में 25 जुलाई को तथा मंगलवार 26 जुलाई को लटेरी, कुरवाई एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो में उप सरपंच पद के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों के उप सरपंच निर्वाचन का जारी कार्यक्रम अनुसार निर्धारित तिथि की प्रातः 11 से 12 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का समय नियत किया गया है। दोपहर 12.30 बजे से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र वापसी का समय दोपहर एक बजे तक का नियत किया गया है। इसके पश्चात मतदान का समय दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक का, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा मतदान समाप्ति उपरांत सम्मिलन में की जाएगी। गौरतलब हो कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के कार्यालय में उप सरपंच का निर्वाचन कार्य संपादित होगा। इसके लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं।
व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनातंर्गत चयनित ग्रामो को आवंटित राशि के पश्चात् व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के द्वारा जनपदो के सीईओ को जारी किए गए है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के नोडल अधिकारी एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 20 ग्रामो हेतु राशि आवंटित की गई थी। इन ग्रामो में उपरोक्त व्यय राशि से सम्पन्न कराए गए कार्यो पर व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में अनुसूचित जाति विकास आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। ततसंबंध में जनपद सीईओ विदिशा, नटेन, कुरवाई, बासौदा, सिरोंज एवं लटेरी को पत्र प्रेषित कर कार्य पूर्ण उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च की स्थिति में शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्रेषित किए गए है।
जिले में अब तक 613.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 613.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि शुक्रवार 22 जुलाई को जिले में 23.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की औसत वर्ष 1075.50 मिमी है। तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार 22 जुलाई को दर्ज वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 74 मिमी, बासौदा में 6.2 मिमी, कुरवाई में 12.2 मिमी, सिरोंज में पांच मिमी, लटेरी में 35 मिमी, ग्यारसपुर में 5 मिमी, गुलाबगंज में 25 मिमी, नटेरन में 40 मिमी एवं शमशाबाद में 21 मिमी तथा पठारी तहसील में 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से आज दिनांक तक जिले में कुल 613.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 307.6 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इस वर्ष अब तक तहसीलवार दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा 839 मिमी, बासौदा 546.6 मिमी, कुरवाई 613.8 मिमी, सिरोंज 516 मिमी, लटेरी 437 मिमी, ग्यारसपुर 691 मिमी, गुलाबगंज 542 मिमी तथा नटेरन में 786 मिमी, शमशाबाद में 682 मिमी तथा पठारी तहसील में 482 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
सर्प विशेषज्ञ एवं सर्प मित्र प्रशंस्ति पत्र से सम्मानित
जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आज
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक शनिवार एक जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि डीपीटी, टीडी अभियान के क्रियान्वयन हेतु आयोजित उपरोक्त बैठक में 05, 10 एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक बालिकाओं को फिटनेस एवं अउल्ट डिप्थीरिया से बचाव हेतु प्रदेशयापी अभियान जो 16 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाना है कि परिपेक्ष्य में जिले में किए जाने वाले प्रबंधो की समीक्षा कर निर्णय लिए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में पूर्व उल्लेखित आयु वर्ग के सभी बच्चो को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत वैक्सीन के टीके से टीकाकृत किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं फील्ड कर्मचारियों की सहभागिता को सुनिश्चित कर आवश्यक जबावदेंही सौंपी जाएगी।
पुरस्कार हेतु कृषकों से आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा संचालित आत्मा परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए जिले के उन्नत कृषकों से पुरस्कार हेतु आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि सर्वोत्तम कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार हेतु प्राप्त मागदर्शन निर्देशानुसार मूल्यांकन वर्ष के लिए प्रत्येक विकासखण्ड से कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, रेशम विभाग अंतर्गत एक-एक विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (कुल पांच पुरस्कार प्रत्येक विकासखण्ड में), जिला स्तर पर कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी से दो-दो कृषक तथा मत्स्य, रेशम पालन से एक-एक कृषक को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (कुल दस) तथा जिला स्तर पर (कुल पांच) सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार उद्यानिकी कृषि, पशुपालन, मत्स्य, कृषि प्रसंस्करण एवं रेशम पालन का चयन किया जाएगा। पुरस्कारो के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित की जाएगी। दस सितम्बर तक प्राप्त प्रविष्टियों का विभागो द्वारा अनुशंसा सहित कार्यालय परियोजना आत्मा को भेजा जाएगा। 15 सितम्बर तक सर्वोत्तम कृषक, कृषक समूह का चयन किया जाएगा। 30 सितम्बर तक सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां राज्य स्तर पर पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि 26 जनवरी को पुरस्कार वितरित किए जा सकें। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री चौकसे ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में विकासखण्ड स्तर पर चयनित कृषक को दस हजार रूपए एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक को 25 हजार रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि सामूहिक प्रयासो से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में उन्नत कार्य हेतु जिला स्तर पर कुल पांच सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार हेतु प्रत्येक समूह को तीस हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें