पटना : जिलाधिकारी ने 30 लाभुकों को सौंपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 जुलाई 2022

पटना : जिलाधिकारी ने 30 लाभुकों को सौंपा

dm-patna
पटना: भूमिहीन परिवारों को दी गयी भूमि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ. मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से क्रय करायी गयी भूमि और फिर प्रधानमंत्री आवास योजना से किया गया लाभान्वित.जिलाधिकारी ने 30 लाभुकों को सौंपा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का स्वीकृति पत्र.खुशी से भर गयी लाभुकों की आंखें, जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद. दुखनी देवी, देवंती देवी, उमरावती देवी, रूकमीना देवी, झुनी देवी, सुनीता देवी, फुल कुमारी देवी, सुमित्रा देवी, जोगिंदर मुखिया, बिन्दा चौधरी आदि की आंखें खुशी से उस वक्त भर गयी जब जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा उन्हें भूमि एवं आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र दिया गया. उपरोक्त लाभुक भूमिहीन थे तथा भूमि की अनुपलब्धता के कारण आवास योजना से वंचित थे. सभी लाभुकों ने जिला प्रशासन को जमीन का क्रय करने और आवास उपलब्ध कराने के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया है.प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का स्वीकृति पत्र मिलने के उपरांत जल्द ही सभी लाभुकों का अपना आशियाना होगा, जिसमें वे अपने पूरे परिवार के साथ रह सकेंगे. समाहरणालय सभाकक्ष में बैरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज, उतरी पटजिरवा के 30 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा प्रदान की गयी. इन लाभुकों को वास भूमि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लाभान्वित किया गया था, जिसके आलोक में इनके द्वारा भूमि क्रय किया गया. भूमि क्रय करने करने के मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत 60 हजार रुपये प्रति लाभुक सहायता राशि सरकार द्वारा दी गयी. तत्पश्चात इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से लाभान्वित करते हुए इन्हें आवास उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे.ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के वास स्थल विहीन परिवारों को वास भूमि तथा आवास उपलब्ध कराने की दिशा में कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है.जिलान्तर्गत अब तक 78 वास स्थल विहीन परिवारों को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लाभान्वित किया गया है तथा वास भूमि क्रय करने के उपरांत 68 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से लाभान्वित किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: