नहीं रहे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2022

नहीं रहे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान

malkhan-of-bhabhi-ji-ghar-par-hain-is-no-more
नयी दिल्ली : टेलीवीजन की दुनिया के नंबर वन ‘टीवी शो—भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान नहीं रहे। 41 वर्षीय दीपेश भान की क्रिकेट खेलते समय गिरने से निधन हो गया। भारत के घर—घर में हर उम्र के लोगों को अपनी जबर्दस्त कॉमेडी से हंसाने वाले दीपेश शाम को दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक वे मैदान पर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। टीवी एक्टर दीपेश की मौत की खबर जैसे ही फैली उनको जानने वाले शॉक्ड रह गए। कई अभिनेता और अभिनेत्रियां तरह-तरह से उनको याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके सबसे हिट शो कर पूरी टीम और साथी कलाकारों ने दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। दीपेश भान को हिट चल रहे टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ से काफी शोहरत मिली। ‘भूतवाला, एफआईआर, कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब आदि उनके कुछ टीवी शो रहे हैं जिन्होंने दीपेश को प्रारंभिक पहचान दी। आमिर खान के साथ एक एड फिल्म के अलावा दीपेश ने बॉलीवुड के लिए एकमात्र फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में अपनी कलाकारी दिखाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: