बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के ख्याति प्राप्त स्कूलों में शुमार है संत माईकल्स एकेडमी.संत माईकल्स एकेडमी ने वर्ग 12 के रिजल्ट में शत प्रतिशत परिणाम लाकर जिले में अपना परचम लहरा दिया है.सत्र 2020 -22 में संत माईकल्स एकेडमी के वर्ग 12 का परिणाम ऐतिहासिक रहा. संत माईकल्स एकेडमी के वित्त प्रबन्धक प्रतीक एडविन शर्मा ने कहा कि कुल 163 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिए थे.उस एकेडमी का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा.मैथ्स ग्रुप में 71 परीक्षार्थी थे. इसमें टॉपर्स सर्वेश कुमार रहे.जो 95 प्रतिशत अंक पाए हैं.उन्होंने कहा कि बायोलॉजी ग्रुप में 62 परीक्षार्थी थे. इसमें टॉपर स्नेहा कुमारी रहीं.उन्होंने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.कॉमर्स ग्रुप में 30 परीक्षार्थी रहे.इसमें सहर्ष कुमार श्रीवास्तव ने 91 प्रतिशत अंक लाये. श्री शर्मा ने कहा कि विषयवार अंग्रेजी में अलीशा -98, फिजिक्स में सक्षम तिवारी - 95 व सौरभ कुमार भी - 95, केमेस्ट्री में सर्वेश कुमार -96, मैथ्स में सर्वेश कुमार - 96, बॉयोलॉजी में स्नेहा कुमारी -95, अकाउंट्स में सहर्ष कुमार , शाहरिक इकबाल व ऋतु राज - 95, इकॉनामिक्स में सहर्ष कुमार -94 बिज़नेस स्टडी में सहर्ष कुमार -92 अंक लाये. विद्यार्थियों के इस उत्तम और श्रेष्ठ रिजल्ट से पूरा विद्यालय परिवार खुश है. विद्यालय के निदेशक श्री इमानुअल शर्मा , वित्त प्रबन्धक श्री प्रतीक शर्मा , हेड मैम श्रीमती रेणु शर्मा और प्राचार्या डॉ अंजली कुमारी और मैडम यशा ने परीक्षार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी.उन्होंने शिक्षक संकाय को धन्यवाद और बधाइयां दी.
शनिवार, 23 जुलाई 2022
बेतिया : संत माईकल्स एकेडमी ने वर्ग 12 के रिजल्ट में शत प्रतिशत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें