बिहार : डॉन बोस्को एकेडमी की टीचर थीं शालिनी साह का निधन हो गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

बिहार : डॉन बोस्को एकेडमी की टीचर थीं शालिनी साह का निधन हो गया

teacher-died
पटना. झारखंड की राजधानी रांची में रांची रिम्‍स है.यहां पर कुर्जी होली फैमिली अस्‍पताल से नर्सिंग पास करके सिम्मी लुइस कार्यरत हैं.उसकी दीदी शालिनी साह रांची रिम्‍स में भर्ती थीं.जहां डॉन बोस्को एकेडमी की टीचर थीं शालिनी साह का निधन हो गया.सिम्मी लुइस ने दीदी के पार्थिव शरीर रिम्स रांची राजधानी पटना लायी.यहां के कुर्जी चर्च में शालिनी साह के पार्थिव शरीर को रखकर अंतिम बार मिस्सा किया गया.शालिनी साह की मां फ्रीडा लुइस बेतिया भी बेटी की विदाई वाली मिस्सा में भाग लीं. पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा के नेतृत्व में अंतिम धर्मरीति का मिस्सा किया गया.उनके साथ फादर प्रशांत पीयूस माइकल ओस्ता,फादर अमल राज,फादर राजेश जैकब व फादर अरूण इग्नासियुस सहयोगी की भूमिका में थे. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सिसिल साह की धर्मपत्नी शालिनी साह (50 वर्ष) की मौत की खबर सुनकर कांग्रेसी नेता अंतिम दर्शन करने और अंतिम दफन के समय मौजूद थे. डॉन बोस्को एकेडमी की टीचर के रूप में 15 साल कार्य करने बाद किडनी रोग से बेहाल शालिनी साह इस्तीफा दे दी.इस अवसर पर डॉन बोस्को एकेडमी के संस्थापक आल्फ्रेड जौर्ज रोजारियो,ऐरिक जी रोजारियो के साथ अन्य टीचर उपस्थित रहे.कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में सिसिल साह कार्यरत थे.यहां की प्रशासिका व पूर्व नर्सिंग सर्विस की निदेशक भी उपस्थित थे. पटना सिटी में पटना महाधर्मप्रांत के सबसे पुराना चर्च है.यहां पर धर्मप्रांत के बिशप हार्टमैन रहते थे.इस ऐतिहासिक चर्च को पर्यटन स्थल घोषित करवाने में सिसिल साह का भी योगदान रहा है.वहां से बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य एम्ब्रोस पैट्रिक और उनके पुत्र अभिषेक पैट्रिक भी श्रद्धांजलि देने आए. अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव    एसके लौरेंस,कुर्जी पल्ली के पूर्व सदस्य सुशील लोबो, ,कुर्जी पल्ली के पूर्व सदस्य जेवियर लुइस आदि उपस्थित थे.  बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह दिल्ली दौरा स्थगित कर बैरंग पटना आकर भाभी शालिनी को मिट्टी देने आ गये.

कोई टिप्पणी नहीं: