मधुबनी : DM ने नामांकन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

मधुबनी : DM ने नामांकन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • शिक्षित बच्चों से ही शिक्षित समाज का होगा निर्माण  और सामाजिक कुरीतियां होगी दूर।

madhubani-dm-awareness
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले भर के उच्च विद्यालयों में कक्षा 9 में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर  समाहरणालय परिसर से कला जत्था युक्त नामांकन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । गौरतलब हो कि वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने वाले कक्षा 8 के शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का नामांकन कक्षा 9 में सुनिश्चित किए जाने के व्यापक उद्देश्य को देखते हुए 01 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह प्रचार रथ  जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रचार रथ के साथ कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी करेगी। जिससे आम जनों में सकारात्मक प्रभाव जागृत किया जा सके। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षा 8 से उत्तीर्ण सभी बच्चों बच्चियों का कक्षा 9 में नामांकन करवाना न केवल शिक्षा विभाग की बल्कि हम सब की जिम्मेवारी है। शिक्षित बच्चों से ही शिक्षित समाज का निर्माण होगा और समाज की कुरीतियां दूर हो सकेंगी। उन्होंने बालक के साथ साथ बालिकाओं की शिक्षा पर भी पूर्ण रूप से ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि आज बालिकाओं को  प्रोत्साहित करने के लिए रोजगार में भी पर्याप्त अवसर दिए जा रहे हैं। ऐसे में समाज के सभी वर्गों को अपने बच्चों में भेद भाव किए बिना शिक्षा हासिल करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, नसीम अहमद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सह माध्यमिक शिक्षा, नवीन कुमार ठाकुर, अपर जिला शिक्षा समन्वयक, सतीश कुमार, गुणवत्ता समन्वयक, अर्जुन कुमार सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी और रंगकर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: