गया : डीएम आम जनता के समस्याओं से रूबरू हुए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

गया : डीएम आम जनता के समस्याओं से रूबरू हुए

  • *  नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के खिजरसराय प्रखंड कार्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनता दरबार
  • *लगभग 600 की संख्या में आवेदकों ने अपनी समस्या से जिला पदाधिकारी को अवगत करवाया’
  • *प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से जांच करते हुए समस्या को निवारण करवाने का निर्देश दिए

gaya-news-today
गया: आमजनों के समस्याओं के निराकरण के लिए समाहरणालय, गया अन्तर्गत प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम आहूत की जाती है, जिसमें दूर-दूर से आमजन अपनी समस्याओं को लेकर आते है.जनता के सुगमता को देखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लोगों तक पहुँचाए जाने के लिए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल स्तर पर किया गया. ज़िला पदाधिकारी स्वयं खिजर सराय पहुंच कर आम जनता के समस्याओं से रूबरू हुए. विभिन्न विभागों से संबंधित समस्या के लिए आवेदकों को सुविधा के लिए अलग-अलग कमरों में विभाग बार आवेदकों को बैठने की सुविधा दी गई तथा जिला पदाधिकारी द्वारा अलग-अलग कमरों में बारी-बारी से जाकर उनकी समस्याओं को सुनी और उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा को प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध निरंतर आवेदनों के निष्पादन की प्रगति का मॉनिटरिंग करते हुए विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के माध्यम से समस्याओं को समाधान कराने का निर्देश दिए. जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंधित काफी अधिक संख्या आवेदन प्राप्त हुए, आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने को कहा. जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए. उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए. जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए। परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें. जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत अगलगी, सामूहिक सड़क दुर्घटना, लू से मृत्यु, कुआं में डूब ना वज्रपात, कोरोना से मृत्यु इत्यादि मामलों में जिला आपदा पदाधिकारी  को तेजी से अनुपालन करवाने का निर्देश दिए. जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, जर्जर बिजली के तार के कारण पशु की मृत्यु के उपरांत मिलने वाली लाभ, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए.

कोई टिप्पणी नहीं: