किशनगंज: जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में रचना भवन,डीआरडीए में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मनरेगा,आवास योजना,स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ,पौधशाला सृजन,सघन वृक्षारोपण,जल जीवन हरियाली,सात निश्चय तथा पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति,नलकूप व अन्य योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई. मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन,रोजगार उपलब्ध करवाना,टाइमली मजदूरी भुगतान,लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति आदि की समीक्षा में पाया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2022-2023 के पिछले त्रिमास में मैनडे जेनरेट में अच्छी उपलब्धि है,परंतु इसमें सुधार की आवश्यकता प्रतीत हुई। शिथिलता बरतने वाले पीआरएस को कड़ी चेतावनी के साथ कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. सेक्योर पोर्टल के लक्ष्य अनुरूप जलाशय निर्माण,प्लांटेशन आदि के कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. जल जीवन हरियाली अभियान की सूक्ष्मता से समीक्षा की आवश्यकता के निमित पुनः उप विकास आयुक्त के द्वारा गहन समीक्षा किया गया. डीडीसी मनन राम के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं ,मनरेगा , पीएमएवाई ( ग्रामीण) में किशनगंज जिला का प्रदर्शन बेहतर है. एलएसबीए अंतर्गत शौचालय निर्माण,सीएससी निर्माण और अन्य योजनाओं में लाभुकों द्वारा योजना का लाभ लेकर शिथिलता बरतने या निर्माण नहीं करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में नवसृजित जलाशय को स्थानीय लोग के हित में इससे जीविकोपार्जन से जोड़ने के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करने तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चिन्हित परिवार को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.इस बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखंड समन्वयक,एलएसबीए,सभी आवास पर्यवेक्षक, जेई मनरेगा व अन्य उपस्थित थे.
शनिवार, 23 जुलाई 2022
किशनगंज : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें