मधुबनी, आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष स्व शकूर अहमद जी का 32 वां पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई सर्व प्रथम कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिद्दत से स्मरण करते हुए श्रदासुमन निवेदित किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो झा ने विस्तार से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सादगी एवं त्याग के प्रतिमूर्ति थे जंगे आजादी आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आह्वान अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन 1942 पटना में अपने छात्र जीवन मे ही भाग लिए और उसके कारण कई बार उन्हें यातनाएं भी दी गई ,उन्होंने पटना में सचिवालय पर तिरंगा फहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी आजादी के बाद वे मधुबनी जिला के1952 से 1962 तक खजौली से तीन बार विधायक निर्वचित हुए तथा हरलाखी विधानसभा से 1969 एवं 1972 दो बार विधायक बने फिर 1964 में कांग्रेस से बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक निर्वचित हुए फिर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष 1970 से 1977 तक रहे उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ साथ सम्पूर्ण जिला में अपने प्रभाव से विकासात्मक कार्यों को मूर्ति रूप दिए, खजौली से उमगांव सड़क एवं उमगांव से बेनीपट्टी सड़क निर्माण के साथ साथ किसानों के लिए हरलाखी क्षेत्र में बड़ी संख्याओं में स्टेट ट्यूवेल लगबाये, लोगों को पीने का पानी के लिए जगह जगह चापाकल भी लगबाये उन्होंने कई शिक्षण संस्थानों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम में हिमांशु कुमार, मो आकिल अंजुम,अशोक प्रसाद, मो साबिर, अविनाश झा,मो अरशद, आलोक कुमार झा, अनिल चन्द्र झा, मनोज गोप, राजीव शेखर झा, अमानुल्लाह खान,बिनय कुमार झा,मीनू पाठक,विश्वनाथ पासवान, रामप्रसाद ठाकुर,सुरेश चौधरी,रमेश पासवान, जय कुमार झा,विकास झा आदि।
बुधवार, 13 जुलाई 2022
मधुबनी : जिला कांग्रेस ने शकूर अहमद जी का पुण्यतिथि मनाया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें