गांधीनगर, 23 जुलाई, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के पहले दिन शनिवार को गांधीनगर में गुजरात पुलिस के स्टेट लेवल कमांड और कंट्रोल सेंटर ‘त्रिनेत्र’ और अन्य आधुनिक तकनीकी सेवाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि हाल ही में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। उनका देश के सर्वोच्च पद पर चुना जाना और श्रीमती मुर्मू का महामहिम बनना देश के 75 साल के लोकतांत्रिक इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना है। आज़ादी के बाद पहली बार आदिवासी समाज की एक महिला का देश के प्रथम नागरिक के पद पर विराजमान होना, हमारे देश के लोकतंत्र की एक बहुत बड़ी घटना है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए उम्मीदवार चयन में हमेशा एक नई चेष्टा और प्रयास किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और श्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुत ही गरीब और दलित समाज के श्री राम नाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया और अब आदिवासी समाज से श्रीमती द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनी गई हैं। यह आदिवासी लोगों के सशक्तीकरण और इसके नाम पर समाज में विभाजन करने और आदिवासी सशक्तीकरण के नाम पर राजनीति करने वाले सभी लोगों को जवाब है कि केवल शब्दों से नहीं बल्कि इस प्रकार के कार्यों से आदिवासी समाज का सशक्तीकरण होता है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक से 13 से 15 अगस्त तक घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है। श्री शाह ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हम सबको 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहरा कर देश के विकास, उज्ज्वल भविष्य और देश की सुरक्षा के प्रति पुनः समर्पित करने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा,“ मैं गुजरात की समग्र जनता से अपील करता हूँ कि राज्य में कोई घर, ऑफिस या परिसर ऐसा न हो जहां तिरंगा न लहराये। तिरंगे की उपलब्धता की जानकारी अनेक वेबसाइट्स पर दी गई हैं और देश के हर पोस्ट ऑफिस में भी तिरंगा उपलब्ध है। गरीब, अमीर, सरकारी और निजी कर्मचारियों सहित हम सबकी यह ज़िम्मेदारी है कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएँ।”
शनिवार, 23 जुलाई 2022
शाह ने किया ‘त्रिनेत्र’ आधुनिक तकनीकी सेवाओं का उद्घाटन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें