हैदराबाद 03 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्वास जताया कि तेलंगाना में डबल इंजन वाली सरकार आएगी। श्री मोदी ने कहा कि अगर डबल इंजन वाली सरकार सत्ता में आती है तो राज्य तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने रविवार रात यहां विशाल सिकंदराबाद परेड मैदान में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की मौजूदगी कई गुना बढ़ गई है। श्री मोदी ने भारी भीड़ की मौजूदगी की तेलुगू में अपना भाषण शुरू करते हुये कहा कि राज्य के लोग राज्य में डबल इंजन वाली सरकार के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की है कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था। पिछले आठ वर्षों में विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तेलंगाना में मेगा टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना की और दोगुने राजमार्गों को बिछाने सहित कई विकास कार्य किए हैं। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र ने दलितों और आदिवासी लोगों के सपनों को पूरा किया है और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान करने में भी मदद की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना एक पवित्र भूमि है और उन्होंने मैदान में भारी भीड़ को देखकर खुशी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा,“ऐसा लग रहा है कि पूरे राज्य के लोग परेड ग्राउंड में जमा हो गए हैं।” इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। नेताओं ने अगले विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा को सत्ता में लाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। सभा में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं सहित अन्य लोग शामिल हुए। श्री मोदी राजभवन में रात भर रुकने के बाद कल पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के भीमावरम के लिए रवाना होंगे। वहां वह महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
रविवार, 3 जुलाई 2022
तेलंगाना में डबल इंजन वाली सरकार आएगी : मोदी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें