मधुबनी, आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में काफी संख्याओं में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के इशारों पर केंद्रीय एजेंसीयों के दुरुपयोग के खिलाफ शहर के विभिन्न मार्गों से प्रतिरोध मार्च कर केंद्र सरकार के कार्यालय बीएसएनएल का जोरदार घण्टों घेराव कर प्रदर्शन एवम मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो झा ने कहा मोदी एवं अमित शाह की सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, देश की घटती अर्थव्यवस्था एवं देश की सिकुड़ती सीमाओं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय एजेंसी ईडी के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को अपमानित, प्रताड़ित एवम बदनाम करने के लिए पिछले महीनों से ही लगातार नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ कर रही है तब जबकि न कोई कोर्ट का वारंट है न ही कोई केश है लंबित है बल्कि मोदी सरकार में ही 2015 में ही कोर्ट ने इस मामले को बन्द कर दिया था उसको फिर से जगाने के लिए मोदी सरकार खड़यँत्र कर रही है।
प्रो झा ने कहा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 75 वर्षों के उम्र एवं कोबिड से पीड़ित त्याग की प्रतिमूर्ति महिला को कल 21 जुलाई को तीन घण्टों तक पूछताछ करना यह क्या दर्शाता है यह काम ईडी उनके कार्यालय में भी जाकर पूछताछ कर सकती थी लेकिन ईडी अपने आकाओं के इशारों पर पूछताछ की है जो घोरनिंदनीय है, यह मामला कांग्रेस पार्टी का अंदुरुनी है, असल मे कांग्रेस नेताओं एवं विपक्षी नेताओं को आवाज बन्द करने के लिए मोदी सरकार यह हथकंडा अपना रही है, आज देश मे कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी एवं घटती अर्थव्यवस्था पर न सदन में बात करना चाहती न ही हमारे नेताओं को आवाज उठाने देना चाहती है ,यह जुल्म कांग्रेस के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं कर सकती है। प्रो झा ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अहंकार छोर देश के ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें नही तो कहीं श्रीलंका जैसी हालात न पैदा हो जाय कांग्रेस के कार्यकर्ता जब अंग्रेजों से नही डरा तो माँफी वीरों के बंशजों नही डरने बाली है संघर्ष करने के लिए तैयार बैठी है। कार्यक्रम में विजय कुमार राउत, मो शब्बीर अहमद, मनोज कुमार मिश्र, विशाल रंजन झा,बबिता चौरसिया, हिमांशू कुमार,मीनू पाठक, जय कुमार झा, मो हासिम, अजहर खुर्शीद,उपेंद्र यादव, रामचन्द्र साह, सुनील कुमार झा, शिवचंद्र झा,अविनाश झा,विवेकानंद झा, कौशल किशोर चौधरी,रणधीर सेन,शुभंकर झा,मो शकील अहमद,सुरेन्द्र मिश्र, मो इंतजार, कलिशचंद्र झा,जय प्रकाश पौद्दार, रघुनाथ झा राजा,लालू यादव, तृप्ति नारायण यादव,सत्येन्द्र पासवान, मुकुल पाठक, सुरेश चंद्र झा रमन, मुकेश कुमार झा पप्पू, मुरलीधर झा,मो तारिक अनवर, बालेश्वर पासवान, विश्वनाथ पासवान, बिनय झा, मो सबीर,मनोहर झा, पंकज झा, गयासुद्दीन अहमद,नसरुलल्लाह,नित्यानंद झा,कृष्ण कुमार झा, कुसुम कांत झा,शुशील झा,धनुख लाल महतों,मो चांद बाबू,आरिफ हुसैन, राजीव शेखर झा,प्रभु नाथ सिंह, शिव नारायण मिश्र,आलोक कुमार झा,भोगेन्द्र ठाकुर,मोहन कुमार अजय झा,रामाशीष पासवान, महेश चौधरी,आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें