बर्मिंघम, 02 जुलाई, भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाकर और मेजबान इंग्लैंड के पांच विकेट वर्षा प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को 84 रन पर झटक कर पांचवें टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है। बारिश के कारण दूसरे सत्र में खेल रुक गया और चायकाल ले लिया गया। खेल रुकने के समय इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे। खेल शुरू होने के बाद मोहम्मद सिराज ने जो रुट और मोहम्मद शमी ने जैक लीच के विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया है। इससे पहले ऋषभ पंत (146) के तूफानी शतक के बाद रवींद्र जडेजा (104) ने भी शतक लगाकर भारत को 416 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में गिरे तीनों विकेट झटके। बुमराह ने एलेक्स लीज (6), ज़ैक क्रॉली (9) और ऑली पोप (10) को आउट किया। चायकाल के समय जो रुट 31 और लीच खाता खिले बिना आउट हुए । स्टंप्स के समय जानी बेयरस्टो 12 रन और कप्तान बेन स्टोक्स शून्य बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड अभी भारत के स्कोर से 332 रन पीछे है। इससे पहले दूसरे दिन 338/7 से शुरुआत करते हुए जडेजा और मोहम्मद शमी ने अपना समय लिया, लेकिन शमी ने मैथ्यू पॉट्स के ओवर में दो चौके लगाकर पारी की रफ्तार बढ़ाई। इस दौरान जडेजा ने अपना शतक भी पूरा किया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने शमी को 16 रन पर पवेलियन लौटाकर अपने 550 टेस्ट विकेट पूरे किये, जबकि जडेजा ने एंडरसन के हाथों आउट होने से पहले 194 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौकों की बदौलत 104 रन बनाये। भारत के नौ विकेट गिरने के बाद पहली बार कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (31 नाबाद) अपने तूफ़ान में इंग्लैंड को ले उड़े। बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जोड़े, जिसमें से 29 रन बुमराह के बल्ले से, पांच रन वाइड से और एक रन नो बॉल से आया। बुमराह टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। साथ ही ब्रॉड ने टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का तमगा भी हासिल कर लिया। ग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये और "बुमराह तूफान" की बदौलत भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बना लिये हैं।
रविवार, 3 जुलाई 2022
भारत के 416, इंग्लैंड ने गंवाए पांच विकेट
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें