किशनगंज: श्री श्रीकांत शास्त्री,जिलाधिकारी किशनगंज ने जिले में संचालित बाल गृह का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बाल गृह में आवासित बच्चों के पठन - पाठन , स्वास्थ्य, भोजन,कौशल विकास आदि के संबंध में फीडबैक प्राप्त किये।उन्होंने कहा कि समय टीकाकरण,स्वास्थ्य परीक्षण, आहार तालिका के अनुसार भोजन दें एवं बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने का निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिये कि बच्चों के पठन पाठन, मनोरंजन,खेल ,कौशल विकास के निमित सम्पूर्ण सुविधा देना सुनिश्चित करें.ताकि बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके.साथ ही, विशेष आवश्यकता वाले वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए कई निर्देश दिये. सभी बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन देने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा शिक्षण कक्ष और सभी कमरों का निरीक्षण किया गया. गृह के निरीक्षण के दौरान किशोरों के शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रहन सहन, खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा, भवन एवं कोविड प्रोटोकॉल इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण कर सुधारात्मक निर्देश दिया. डीएम ने चहारदिवारी की व्यवस्था और बाहरी सुरक्षा के संबंध में फीडबैक प्राप्त किए. बच्चों के निवास स्थल और किचेन एवं मेनू के तहत खाना के संबंध में जानकारी प्राप्त किये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों को गरम, ताजा, गुणवत्तायुक्त एवं सरकार के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार खाना सुलभ कराना सुनिश्चित करें,इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में बाल गृह की व्यवस्था संतोषजनक प्रतीत हुई.
शनिवार, 30 जुलाई 2022
किशनगंज : बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने का निर्देश दिये
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें