कल का मैच क्रिकेट : एकेडमी बनाम परमौंट क्रिकेट एकेडमी।
अंडर - 16 जिला क्रिकेट लीग में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने सुस्ता क्रिकेट क्लब को 131 रनों के विशाल अंतर से हराया। आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसमें सलामी बल्लेबाज अंकित सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 गगनचुंबी छक्कों और 9 चौको की मदद से नाबाद शतक 121 रनों की आकर्षक पारी खेली वही ओपनर बल्लेबाज रिशव ने 46 एवं कृष्ण मुरारी ने 42 रनों की आकर्षक पारी खेली । गेंदबाजी में सुस्ता क्रिकेट क्लब के तरफ से रूपेश ने शानदार 3 विकेट झटके वही रोहित जायसवाल ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जबाव में खेलने उतरी सुस्ता क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 29 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।सुस्ता क्रिकेट क्लब के तरफ से रूपेश ने 29, एवं रोहित जायसवाल ने भी 29 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से शानू ने 2,आर्यन ने 2,अक्षत ने 2, रोशन ने 1विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज का मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के अंकित सिंह को उनके शानदार नाबाद शतक 121 रन बनाने के लिए दिया गया। अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं आदित्य कुमार थे वही स्कोरर के रूप में आदित्य गौरव मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें