लखनऊ, 20 जुलाई, उत्तर प्रदेश में महज चार महीने पुरानी योगी सरकार के मंत्रियों का असंतोष सतह पर आने लगा है। नयी तबादला नीति के पालन में अपने ही विभाग में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत मुख्यमंत्री से कर चुके उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और लोकनिर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के बाद जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने दलित होने के कारण विभाग में उन्हें कोई महत्व नहीं दिये जाने की शिकायत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करते हुए अपने इस्तीफे की भी पेशकश कर दी है। बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक खटीक ने शाह को भेजे पत्र में कहा कि उन्हें विभाग में तवज्जो नहीं दी जा रही है और विभाग में भ्रष्टाचार भी खूब हो रहा है।
लखनऊ, 20 जुलाई, उत्तर प्रदेश में महज चार महीने पुरानी योगी सरकार के मंत्रियों का असंतोष सतह पर आने लगा है। नयी तबादला नीति के पालन में अपने ही विभाग में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत मुख्यमंत्री से कर चुके उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और लोकनिर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के बाद जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने दलित होने के कारण विभाग में उन्हें कोई महत्व नहीं दिये जाने की शिकायत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करते हुए अपने इस्तीफे की भी पेशकश कर दी है। बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक खटीक ने शाह को भेजे पत्र में कहा कि उन्हें विभाग में तवज्जो नहीं दी जा रही है और विभाग में भ्रष्टाचार भी खूब हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें