- गया जिला के जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न जिलों के कुल 10 वरीय पदाधिकारियों को महानिदेशक डिस्क एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है
- जिलों के नक्सली समस्या पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ नक्सल क्षेत्र में किये गए विभिन्न सराहनीय कार्यों को लेकर प्रमाण पत्र दिया गया है
गया. बिहार के नक्सली समस्या पर नियंत्रण करने के लिए गया, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर जिले में कैंप/ एफओबी का निर्माण, वन पथ के निर्माण एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायता में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बिहार राज्य के संबंधित जिला पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को ’महानिदेशक डिस्क एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया है. गया जिला के जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, गया जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर, औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री तेजस जयसवाल, जमुई जिला के जिला पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, मुंगेर जिला के जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री गौरव ओझा शामिल है. महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने उपरोक्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें