- जनहित में सभी कार्यों का ससमय निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता -डीएम ।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय एवम विकासात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा बारी बारी से विभागवार लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पदाधिकारी अपने अपने विभाग के कार्यों का ससमय निष्पादन हेतु लॉगबुक का संधारण सुनिश्चित करें ताकि किस कर्मी के पास पत्र लंबित चल रहा है इसका प्रत्येक सप्ताह में आकलन किया जा सके और लापरवाही करने वाले कर्मी की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि जनहित में सभी कार्यों का ससमय निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने एमजेसी, सीएमजेसी, लोक सूचना व सेवांत लाभ जैसे मामलों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मी के रिटायर्ड होने पर किसी भी परिस्थिति में उनका सेवांत लाभ ससमय दे दिया जाना चाहिए। यदि किसी कर्मी पर बकाया राशि का मामला लंबित हो तो उतनी ही राशि की निकासी रोकते हुए शेष राशि का विधिवत लाभ उन्हें मुहैया करा दिया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यायालय में लंबित मामले,आरटीपीएस, मानवाधिकार से सबंधित मामले आदि का भी विस्तृत समीक्षा किया एवम सबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सुरेंद्र राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार,वरीय उप समाहर्ता, विकास कुमार सहित, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी अश्वनी कुमार सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें