बिहार : प्रेम मोहन मिश्र ने विभागाध्यक्ष के पद पर अपना योगदान दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

बिहार : प्रेम मोहन मिश्र ने विभागाध्यक्ष के पद पर अपना योगदान दिया

hod-appointed
आज दिनांक १जुलाई २०२२ को प्रो प्रेम मोहन मिश्र ने विश्वविद्यालय रसायन विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर अपना योगदान दिया। सबसे पहले उन्होंने प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को संबोधित किया, विभाग से छात्र छात्राओं के अपेक्षाओं की जानकारी प्राप्त की। उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें विभागीय शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विश्वविद्यालय पदाधिकारियों से हर तरह के सहयोग मिलने का वचन दिया। छात्र छात्राएं काफी खुश एवं उर्जान्वित लग रहे थे।  दोपहर में विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में विभागीय परिषद की बैठक आहूत की गई जिसमें विश्वविद्यालय के द्वारा आसन्न नैक मूल्यांकन में  बेहतर परिणाम  प्राप्त हो सके इसके लिए विभागीय स्तर पर अदयावधि हुए तैयारी की समीक्षा की गई तथा बचे हुए कामों को तत्परता के साथ सम्पन्न करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस बैठक में  डा अब्दुस समद अंसारी, प्रो संजय कुमार चौधरी, प्रो कुशेश्वर यादव, डा सीमांत श्रीवास्तव, डा विकास कुमार सोनू, डा अभिषेक राय उपस्थित थे तथा इन सबों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसे विभागाध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार किया।  बैठक के बाद विभाग के पूर्ववर्ती छात्र डा आनन्द मोहन झा के द्वारा विभागाध्यक्ष का अभिनंदन किया गया। बैठक का संचालन शशि शेखर झा ने किया। जय नारायण झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: