ढाका, 21 जुलाई, भारत और बंगलादेश के सीमा सुरक्षा बलों ने विशेष रूप से रात में संयुक्त गश्त को मजबूत करने पर सहमति जतायी है। दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने अतिरिक्त एहतियाती उपाय करने, जन जागरूकता कार्यक्रमों को मजबूत करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा कानून के नियमों के बारे में जागरूकता गतिविधियों को चलाने पर सहमति व्यक्त की। वे मादक और नशीले पदार्थों की तस्करी, आग्नेयास्त्रों, नकली मुद्रा और सोने की तस्करी जैसे विभिन्न प्रतिबंधित सामानों की तस्करी को रोकने के लिए कदम उठाने पर भी सहमत हुए। दोनों पक्ष सीमा के 150 गज के दायरे में स्वीकृत स्थानों पर कांटेदार तार की बाड़ के निर्माण को तेजी से निपटाने पर भी सहमत हुए। दोनों देशों के महानिदेशकों के नेतृत्व में पांच दिवसीय 52वें सीमा सम्मेलन में एक संयुक्त वार्ता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये गये। नौ सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल में गृह और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल थे। सम्मेलन में बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने भाग लिया। वहीं बंगलादेश बीएसएफ के महानिदेशक मेजर जनरल साकिल अहमद ने अपने 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
गुरुवार, 21 जुलाई 2022
भारत , बंगलादेश के सीमा सुरक्षा बल संयुक्त गश्त बढ़ाने पर सहमत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें