बर्मिंघम, 04 जुलाई, चेतेश्वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (53) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 245 टीम बनाये और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चायकाल तक एक विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं और अभी उसे 271 रन की जरूरत है। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 107 रन की ओपनिंग साझेदारी की। चायकाल से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ओवर संभाला और ज़ैक क्रॉली को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। ज़ैक क्रॉली ने 76 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाये। चायकाल के समय एलेक्स लीज 56 और ओली पॉप खाता खोले बिना क्रीज पर थे। इससे पहले भारत ने कल के तीन विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा ने 50 और ऋषभ पंत ने 30 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 153 रन तक ले गए। पुजारा इस स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। पुजारा ने 168 गेंदों पर 66 रन में आठ चौके लगाए l अय्यर 19 रन बनाने के बाद मैथ्यू पॉटस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। पंत लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में स्लिप में आसान कैच दे बैठे। पंत ने 86 गेंदों पर 57 रन में आठ चौके लगाए। पहली पारी के शतकधारी रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर नौंवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। जसप्रीत बुमराह आखिरी बल्लेबाज के रूप में 245 के स्कोर पर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने 13 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 33 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि ब्रॉड और पॉटस को दो-दो विकेट मिले।
सोमवार, 4 जुलाई 2022
भारत ने इंग्लैंड को दिया 378 का लक्ष्य
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें