नयी दिल्ली 16 जुलाई, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( आईटीबीपी) की आठवीं बटालियन के एक कांस्टेबल ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आज अपने तीन सहयोगियों को गोली मारकर घायल कर दिया और बाद में खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। बल के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आठवीं बटालियन के जवान ने पहले तीन सहयोगियों को गोली मारकर घायल कर दिया और बाद में उसने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। यह जवान जम्मू-कश्मीर में तैनात एड हॉक बटालियन की एक कंपनी का हिस्सा था जो राज्य में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी के लिए तैनात है। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे देविका घाट सामुदायिक केंद्र उधमपुर में घटी। भूपेंद्र सिंह नाम का यह जवान आईटीबीपी की दूसरी एडहॉक बटालियन में तैनात था । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
शनिवार, 16 जुलाई 2022
आईटीबीपी जवान ने तीन को गोली मार खुद को गोली मारी
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें