मानव संस्कृति में डॉक्टर्स को माना जाता है भगवान, - रो. मनोज अरोरा
झाबुआ । मनुष्य के जीवन में एक डॉक्टर की भूमिका को बताने की आवश्यकता नहीं है। हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है और भगवान के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा मनाया जाता है। इस दिन प्रख्यात चिकित्सक और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि भी है। यह दिन स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले कर्मचारियों के अथक प्रयास और मेहनत को मनाने के लिए चिह्नित किया जाता है जो जीवन बचाने के लिए दिन- रात काम करते हैं। दुनिया ने डॉक्टरों को अपने कर्तव्यों से समझौता किए बिना कोविड-19 के प्रकोप के दौरान महामारी का सामना करते हुए सबसे आगे खड़े होकर नेतृत्व किया। उक्त सरगर्भित उदबोधन रोटरी क्लब मेन के असिस्टेंट गवर्नर रो मनोज अरोरा-रोटरी मंडल 3040 ने रोटरी क्लब थांदला द्वारा शुक्रवार को आयोजित डाक्टर्स सम्मान कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर दिया । इस अवसर पर क्लब के को’आर्डिनेटर भरत मिस्त्री ने भी रोटरी क्लब समाज सेवा और फेलोशिप रोटरी के बुनियादी स्तम्भ हैं। कोरोना काल मे रोटरी द्वारा पीपीई किट वितरण, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण और गरीबों को निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया है ।़ मानवता के प्रति सदैव अग्रणी रहने वाली सेवाभावी संस्था रोटरी क्लब संजीवनी द्वारा रोटरी गवर्नर रो. जिनेन्द्र जैन के प्रखर मार्गदर्शन में पीडित मानवता के लिये आगामी समय में भी क्लब सतत सेवा कार्य को करकेरोटरी के बोधवाक्य के अनुरूप् साकारता प्रदान करेगा । इस अवसर पर चिकित्सालय के डा. मनीष दुबे ने रोटरी क्लब की सेवा कार्यो एवं समाज में प्रखर भूमिका की प्रसंशा करते हुए कोरोना काल में डाक्टर्स के कर्तव्यों का जिक्र करते हुए कहा कि डाक्टर भी एक सामान्य इंसान होता है, उसे भी कोरोना जेैसी त्रासदी में सदैव भय बना रहता था, उनके परिवार, वृद्ध माता पिता, छोटे छोटे बच्चो के होने बाद भी कोराना से पूरा प्रिकाशन लेते हुए प्रत्येक पीडित मरीज के उपचार एवं अपनी निस्वार्थ सेवायें देने में कोई कमी नही रखी है। हम गोरवान्वित है कि ऐसे संक्रमणकाल में भी डाक्टरों ने अपने कर्तव्य को मुश्तैदी से निभाया और कोराना महामारी पर नियंत्रण की दिशा में अपने कर्तव्यों का संपादन किया ।ं रोटरी क्लब थांदला के अध्यक्ष कमलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडित मानवता के लिये रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है । उन्होने बताया कि 1 जुलाई डाक्टर्स दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा 21 डाक्टरों का सम्मान किया गया । क्लब के सचिव उमेश गुर्जर, भारत मिस्त्री, एवं रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर के अनुसार समाज मे किसी भी जरूरत मंद को संजीवनी रोटरी क्लब थांदला के माध्यम से यथा संभव अधिक से अधिक मदद करना ही मुख्य ध्येय है । कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर इन डाक्टरों द्वारा लोगो को जीवनदान देने में अपनी सेवाओं के माध्यम से भगवान के तुल्य अपनी भूमिका का निर्वाह किया है । इस अवसर पर क्लब के रो. भरत मिस्त्री ने कहा कि हास्पीटल में किसी भी प्रकार की कमी हो या जरूरत हो तो रोटरी क्लब संजीवनी थांदला हमेशा पूर्ति करने के लिये तेैयार रहेगा । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिव के अलावा श्री चौहान जी उपस्थित रहे । नगर के गणमान्य नागरिक अनिल भंसाली, के अलावा गणमान्य पत्रकारो एवं बडी संख्या में प्रबुद्धजनों एवं नागरिकों की उपस्थिति में चिकित्सालय के 21 डॉक्टरों का सम्मान किया गया तथा उन्हे बधाईया दी गई। कार्यक्रम का संचालन रो. एवं वरिष्ठ पत्रकार चवन नाहर ने करते हुए डाक्टरों के सम्मान समारोह को अनुकरणीय बताते हुए डाक्टरों की समाज के प्रति सेवा भावना की प्रसंशा की । कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन क्लब के सचिव रो. उमेश गुर्जर ने व्यक्त किया । इस सम्मान से अविभूत होकर अस्पताल के डाक्टरों ने भी रोटरी क्लब संजीवनी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मानव सेवा के क्षेत्र में किये जारहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रसंशा की ।
- रोटरी क्लब संजीवनी द्वारा डाक्टर्स दिवस पर 21 डाक्टरों को किया गया सम्मान
’विजय के रुझानों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं सरपंच प्रत्याशी मतदाताओं का आभार करने के लिए निकाल रहे हैं जुलूस’
स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न, मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में वोट डालने की होड लगी
- मतदाताओं मे भरपूर उत्साह, ऐतिहासिक मतदान, जिले मे प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में कुल 80.23 प्रतिशत मतदान हुआ
झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन द्वितीय चरण में जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में 01 जुलाई, को मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा द्वारा सतत रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं मतदान दलों का उत्साह बढाया इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन के बल का भी उत्साह बढाया। द्वितीय चरण में कुल 79.02 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह था। ऐतिहासिक मतदान हुआ है। मतदान केन्द्रों पर वोट डालने की होड लगी थी। लोकतंत्र के इस मेले में सभी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिले में कहीं भी अव्यवस्था या कानूून का उल्लघंन नहीं पाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर लगे अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी एवं पुलिस फोर्स को बेहतर कानून व्यवस्था के लिए बधाई दी। प्रथम तीन मतदान दल जो सबसे पहले मतदान करवा कर वापस लोटे थे उनका हार फूल से स्वागत किया गया। द्वितीय चरण में चार जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में 01 जुलाई, को पंचायत निर्वाचन संपन्न हुए। झाबुआ जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 45 हजार 860 थे जिसमें पुरूष 71 हजार 026 एवं महिला 74 हजार 828 मतदाता एवं 6 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 1 लाख 12 हजार 069 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरूष 55 हजार 518 एवं महिलाएं 56 हजार 550 एवं 01 अन्य ने अपने मत का उपयोग किया। यहां पर 76.83 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 78.17 एवं महिला 75.57 प्रतिशत अन्य मतदाता 16.67 प्रतिशत रहा। रामा जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 13 हजार 505 थे जिसमें पुरूष 55 हजार 771 एवं महिला 57 हजार 727 मतदाता एवं 07 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 87 हजार 110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरूष 43 हजार 808 एवं महिलाएं 43 हजार 300 एवं अन्य 02 मतदाता ने अपने मत का उपयोग किया। यहां पर 76.75 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 78.55 एवं महिला 75.01 प्रतिशत अन्य मतदाता 28.57 प्रतिशत रहा। राणापुर जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 09 हजार 816 थे जिसमें पुरूष 54 हजार 320 एवं महिला 55 हजार 488 मतदाता एवं 08 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 82 हजार 690 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरूष 41 हजार 768 एवं महिलाएं 40 हजार 922 एवं अन्य 00 मतदाता ने अपने मत का उपयोग किया। यहां पर 75.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 76.89 एवं महिला 73.75 प्रतिशत अन्य मतदाता 0.00 प्रतिशत रहा। मेघनगर जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 18 हजार 596 थे जिसमें पुरूष 58 हजार 571 एवं महिला 60 हजार 022 मतदाता एवं 03 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 01 लाख 3 हजार 570 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरूष 51 हजार 421 एवं महिलाएं 52 हजार 149 एवं अन्य 00 मतदाता ने अपने मत का उपयोग किया। यहां पर 87.33 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 87.79 एवं महिला 86.88 प्रतिशत अन्य मतदाता 0.00 प्रतिशत रहा। पूर्व में 25 जून को पेटलावद एवं थांदला में निर्वाचन संपन्न हुए थे। थांदला जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 34 हजार 457 थे जिसमें पुरूष 65 हजार 464 एवं महिला 68 हजार 987 मतदाता एवं 06 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 1 लाख 11 हजार 312 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरूष 54 हजार 971 एवं महिलाएं 56 हजार 341 ने अपने मत का उपयोग किया। यहां पर 82.79 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 83.97 प्रतिशत था एवं महिला 81.67 प्रतिशत था। पेटलावद जनपद पंचायत में कुल मतदाता 1 लाख 65 हजार 121 थे जिसमें पुरूष 80 हजार 886 एवं महिला 84 हजार 227 मतदाता एवं 08 अन्य मतदाता भी हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 1 लाख 34 हजार 946 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरूष 66 हजार 693 एवं महिलाएं 68 हजार 222 एवं 01 अन्य मतदाता ने अपने मत का उपयोग किया। यहां पर 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 82.45 प्रतिशत महिला 81.00 प्रतिशत एवं अन्य 12.50 प्रतिशत था। इस तरह जिले की 06 जनपद पंचायत प्रथम एवं द्वितीय चरण के थांदला, पेटलावद, झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में कुल मतदाता 07 लाख 87 हजार 355 थे जिसमें पुरूष 03 लाख 86 हजार 038 एवं महिला 04 लाख 01 हजार 279 मतदाता एवं 38 अन्य मतदाता भी हैं। इस तरह जिले में मतदान 06 लाख 31 हजार 667 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया। जिसमें पुरूष 03 लाख 14 हजार 179 थे एवं महिलाएं 03 लाख 17 हजार 484 एवं 04 अन्य मतदाता ने अपने मत का उपयोग किया। इस तरह जिले में 80.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 81.39 प्रतिशत एवं महिला 79.12 प्रतिशत एवं अन्य 10.53 प्रतिशत मतदान किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र पर लगे अधिकारी कर्मचारीयों का उत्साहवर्धन किया। मतदान केन्द्रो पर नव युवा मतदाताओं जिनके द्वारा प्रथमबार मतदान किया जा रहा था उन्हें प्रोत्साहित किया एवं वृद्ध मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं उनके साथ फोटो भी खिचवाएं। मतदाताओ के लिए टेंट, शुद्ध पेयजल, बैठक, व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्वााचन में लगे पुलिस के जवानों के साथ कोटवार से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया। कोटवार एवं पुलिस जवान, पुलिस अधीक्षक से हाथ मिलाकर बेहद प्रसन्न हुए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान केन्द्र पर विजिटर्स रजिस्टर पर भी हस्ताक्षर किए। मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी थी। निर्धारित समय होने पर टोकन वितरण भी किया गया। कई मतदान केन्द्रों पर देर रात तक मतदान हुआ। विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतो की गणना द्वितीय चरण हेतु 04 जुलाई सोमवार का दिन निर्धारित किया गया है। यह प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगा। पंच/सरपंच/जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण हेतु 14 जुलाई गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए 14 जुलाई गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई शुक्रवार को प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा। जिसका समय प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। जिले की 06 जनपद पंचायत स्तर की सम्पूर्ण व्यवस्था का सफल संचालन एवं नेतृत्व पेटलावद क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, एसडीओपी सुश्री सोनु डावर, सीईओ जनपद श्री अमित व्यास, थांदला क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, एसडीओपी थांदला श्री आर.एस.राठी, जनपद झाबुआ क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी एवं रामा जनपद क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, तहसीलदार रामा श्री सुनिल डावर, सीईओ जनपद श्री विरेन्द्र सिंह रावत, राणापुर जनपद क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार श्री सुखदेव डावर, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलेश बबेरिया, सीईओ जनपद राणापुर श्री जी.एस.बुजाल्दा, ब्लाक मेडिकल आफिसर राणापुर डॉ. श्री जितेन्द्र चौहान, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, झाबुआ सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, जिला स्तरीय प्रशिक्षक प्रो रविन्द्र सिंह, उपयंत्री श्री के.एस.तिवारी, श्री हरिश कुण्डल, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे एवं मतदान स्थल पर भारी मात्रा में कानून व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
निर्वाचन प्रेक्षक द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में मतदान की व्यवस्था का जायजा लिया
झाबुआ। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन जनपद पंचायत रामा, झाबुआ, राणापुर एवं मेघनगर में हुए मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया। सब जगह मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह दिखाई दे रहा था। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान किया जा रहा था। इस दौरान प्रेक्षक महोदय के लाईजिनिंग अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी. बनडे भी उपस्थित थे।
भारत सरकार द्वारा प्लॉस्टिक अपशिष्ठ प्रबंधन (संशोधन) नियम, 2021 के माध्यम से प्लॉस्टिक एवं थर्मोकोल आदि से निर्मित सिंगल यूज प्लॉस्टिक की चिन्हित वस्तुएँ 01 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित की गई
- प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिल होने जा रहा बेन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किए आदेश
झाबुआ। भारत सरकार द्वारा प्लॉस्टिक अपशिष्ठ प्रबंधन (संशोधन) नियम, 2021 के माध्यम से प्लॉस्टिक एवं थर्माकोल आदि से निर्मित सिंगल यूज प्लॉस्टिक की चिन्हित वस्तुएँ 01 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित की गई हैं । उपरोक्त नियमों में यह प्रावधान किया गया है कि प्लॉस्टिक एवं थर्मोकोल की चिन्हित वस्तुओं का उत्पादन, भण्डारण, परिवहन, क्रय-विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। पर्यावरण विभाग द्वारा गठित दल द्वारा इस प्रतिबंध के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने जन सामान्य में जागरूकता लाने एवं औचक निरीक्षण के लिये भोपाल,सीहोर,रायसेन,विदिशा एवं राजगढ़ जिले के लिये दलों का गठन किया हैं। इन दलों द्वारा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेताओं के यहां डोर-टू-डोर जाकर उन्हें समझाईश दी जा रही है एवं जागरूक किया जा रहा है। भोपाल शहर में दल द्वारा निमंत्रण कार्ड छापने वाली इकाईयों, स्टेशनरी दुकानों एवं मिठाईयों की दुकानों पर संपर्क कर जानकारी दी गई। निमंत्रण कार्ड छपाई, झण्डा विक्रेताओं, मिठाई की दुकानों पर समझाईश प्रदान की गई एवं पम्प्लेट वितरित किये गये। दल द्वारा इस संबंध में आम जनता को जागरूक करने के लिये पम्प्लेट वितरण का कार्य भी किया गया। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जन जागृति एवं जांच कार्य लगातार किया जायेगा। इन सामग्रियों पर रहेगा प्रतिबंधित, प्रतिबंधित सामग्रियों में प्लॉस्टिक स्टिक सहित ईयर बड, बैलून में उपयोग होने वाले प्लॉस्टिक स्टिक, प्लॉस्टिक झंडे, कैंण्डी स्टिक, आईस्क्रीम स्टिक, सजावट में उपयोग होने वाले थर्मोकोल, प्लॉस्टिक/थर्मोकोल प्लेट्स, कप, गिलास, फोर्क, चम्मच, चाकू स्ट्रा, ट्रे, स्वीट बॉक्स/निमंत्रण पत्र/सिगरेट पैकिट को कव्हर करने वाली पैकिंग फिल्म, प्लॉस्टिक स्टीकर्स तथा 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले प्लॉस्टिक व पी.वी.सी. के बैनर शामिल है। यह प्रतिबंध भोपाल सहित पूरे देश में लागू है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें