नयी दिल्ली, 12 जुलाई, दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर सुनवाई 14 जुलाई के लिए स्थगित कर दी। दिल्ली पुलिस ने जुबैर को 2018 में एक हिंदू देवता के खिलाफ पोस्ट किए गए एक आपत्तिजनक ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। सरकारी वकील ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत से अनुरोध किया कि वह भोपाल में हैं और अदालत के समक्ष पेश होने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए मामले को स्थगित कर दिया जाए। जुबैर के वकील ने अभियोजन पक्ष की दलील का विरोध करते हुए कहा कि सरकारी वकील श्रीवास्तव के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में कुछ अन्य अभियोजक इस मामले में बहस कर सकते हैं। वह वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हो सकते हैं और अदालत से 13 जुलाई को मामले को उठाने का अनुरोध कर सकते हैं। इस पर सरकारी वकील श्रीवास्तव ने अदालत से मामले को 14 जुलाई के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जांगला ने जमानत अर्जी पर विस्तृत बहस के लिए अभियोजन पक्ष के अनुरोध पर सुनवाई के बाद इसे आगे की सुनवाई के लिए 14 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया।
बुधवार, 13 जुलाई 2022
पत्रकार जुबैर की जमानत अर्जी पर सुनवाई 14 जुलाई तक स्थगित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें