हैदराबाद, 02 जुलाई, मुख्यमंत्री एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने देश की जनता से किए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के स्वागत के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि मोदी शासन में देश में एक भी व्यक्ति खुश नहीं है। मोदी के नेतृत्व में केंद्र किसानों के हितों की रक्षा सहित विभिन्न मोर्चों पर विफल रहा है। श्री राव ने कहा कि मोदी शासन में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों से अपने विवेक से मतदान करने का आग्रह किया। श्री सिन्हा ने केसीआर और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव को उन्हें समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव दो लोगों से संबंधित नहीं है बल्कि यह देश के 130 करोड़ लोगों की भलाई के लिए है। श्री सिन्हा ने केंद्र में मोदी सरकार की विफलता को उजागर करने में केसीआर के प्रयासों का समर्थन किया। इससे पहले दिन में केसीआर के नेतृत्व वाली टीआरएस पार्टी ने श्री सिन्हा के आगमन पर बेगमपेट हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया। श्री सिन्हा को एक विशाल मोटरसाइकिल रैली में बेगमपेट हवाई अड्डे से जल विहार,नेकलेस रोड तक लाया गया, जहां जनसभा आयोजित की गई थी। बेगमपेट से जलविहार तक श्री सिन्हा की रैली को देखते हुए पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया था।
शनिवार, 2 जुलाई 2022
केसीआर ने मोदी पर जमकर साधा निशाना
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें