किशनगंज: इस जिले के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस, 2022 के आयोजन की तैयारी के लिए रचना भवन,डीआरडीए सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,गणमान्य स्थानीय जन प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता,विद्यालय के प्राचार्य,प्रबुद्ध जन शामिल हुए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम ,खगड़ा में आयोजित किया जाएगा, जहां पूर्वाह्न 08ः 45 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. समाहरणालय में पूर्वाह्न 09ः 50 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पूर्वाह्न 10ः 25 बजे, अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 10ः 45 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. विगत वर्षों की भांति महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बैठक में डीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद,विद्यालय में बच्चों के बीच कार्यक्रम,सभी प्रतिष्ठानों पर झंडोत्तोलन,सजावट करने का निर्देश दिया. लगातार तीन दिन 13 अगस्त से 15 अगस्त का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारी के निर्देश दिए. साथ ही,उपस्थित अतिथियों से सुझाव भी प्राप्त किए गए. प्रभात फेरी कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे।जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए डीएपी और गृह रक्षा वाहिनी की प्लाटून पूर्वाभ्यास करेंगे. विभिन्न समारोह स्थलों पर झंडोत्तोलन के अवसर पर राष्ट्रीय गान की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सर्वाेत्तम टीम चयन करने का निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, दर्शक दीर्घाओं का निर्माण, बैरिकेडिंग की व्यवस्था,स्टेडियम की रंगाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया. झंडोत्तोलन के कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर आम जनता के लिए लाइव प्रदर्शन किया जाएगा. डॉ रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड और अन्य अवार्ड से उत्कृष्ट कर्मी को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आगंतुक जनप्रतिनिधियों /विशिष्ट अतिथियों/महिलाओं/ पत्रकारों आदि को अलग-अलग दीर्घाओं में बिठाया जाएगा एवं प्रत्येक दीर्घा में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जायेंगे. समारोह स्थल सहित संपूर्ण शहर के मुख्य सड़कों एवं गलियों की सफाई सुनिश्चित कराने का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद किशनगंज को दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने एवं उन पर माल्यार्पण करने का भी निर्देश दिया गया. मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज को त्रुटिरहित बांधने का कार्य परिचारी प्रवर अपनी देखरेख में संपन्न कराएंगे. विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी पदाधिकारियों के लिए महादलित टोला में झंडोत्तोलन स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया गया.महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के वक्त सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम के आसपास यातायात व्यवस्था तथा मंच पर झंडोत्तोलन के समय मंच के सामने समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया.अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र भी छपवाने का निर्देश नजारत उप समाहर्त्ता को दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, नये कलाकारों एवं अन्य स्थानीय लोगों को भाग लेने का मौका दिया जाएगा. विभिन्न कला,और खेल विधाओं में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिला प्रशासन बनाम प्रेस क्लब के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया जाएगा.जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ 75 वर्ष पर स्वतंत्रता समारोह के आयोजन का निर्देश दिया गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, डीएलएओ ,संदीप कुमार,एसडीएम अमिताभ गुप्ता,सिविल सर्जन,निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सभी वरीय उप समाहर्त्ता,पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवम सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी मिक्की साहा, प्रो सजल प्रसाद,मारवाड़ी कॉलेज व अन्य प्रबुद्ध जन, सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया.
शनिवार, 23 जुलाई 2022
किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारी के लिए बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें