राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने मोदी पहुंचे हैदराबाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने मोदी पहुंचे हैदराबाद

modi-reached-hyderabad-to-attend-the-national-executive-meeting
हैदराबाद, 02 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। वह रविवार को यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विशेष विमान से पहुंचे श्री मोदी की अगवानी तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने की हालांकि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तेलंगाना के मंत्री टी. श्रीनिवास यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। गौरतलब है कि पिछले छह महीने में यह तीसरी बार है, जब मुख्यमंत्री केसीआर हवाई अड्डे पर श्री मोदी के स्वागत के दौरान अनुपस्थित रहे। इससे पहले दिन में केसीआर ने उसी हवाई अड्डे पर विपक्षी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी की। हवाई अड्डे से श्री मोदी हाईटेक सिटी के नोवोटेल होटल में हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के लिए हेलिकॉप्टर से निकले, जहां वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तीन जुलाई की शाम तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री रविवार शाम को परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रात भर हैदराबाद में रुकेंगे। वह चार जुलाई की सुबह आंध्र प्रदेश के भीमावरम के लिए रवाना होंगे। भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सत्ता से बेदखल करने के लिए योजना बना रही है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: