नयी दिल्ली, 06 जुलाई, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि श्री नकवी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले पार्टी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा से मुलाकात की। वह मंत्री के रूप में आज मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम बार शामिल हुए। गौरतलब है कि श्री नकवी राज्य सभा के सदस्य है और झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है और भाजपा ने उन्हें इस बार राज्यसभा के चुनाव में नहीं उतारा था। वह इससे पहले उत्तर प्रदेश में रामुपर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं पर पार्टी ने उन्हें वहां पिछले दिनों हुए उप चुनाव में नहीं उतारा था। पार्टी या सरकार में श्री नकवी की भूमिका के बारे में कोई औपचारिक घोषणा या आधिकारिक संकेत नहीं है। राजनीतिक हलकों में चर्चा जरूर है कि श्री नकवी को सत्तारुढ़ राजग गठबंधन की ओर से उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। उप-राष्ट्रपति का चुनाव छह अगस्त को कराया जायेगा। उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया है। उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक परचे भर सकते हैं।
बुधवार, 6 जुलाई 2022
मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें