पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले तीन दिनों से राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। लालू के बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की भी तैयारी चल रही है। इसी बीच अब लालू प्रसाद ने से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव से बातचीत कर लालू यादव की सेहत की जानकारी ली। वहीं, अस्पताल से निकलने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि लालू प्रसाद हमारे पुराने मित्र हैं। जानकारी हो कि,लालू प्रसाद यादव को आज यानी बुधवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा। वहां उनके स्वास्थ संबंधित जांच कराई जाएगी। इस बीच लालू से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जल्द से जल्द ठीक हो यही भगवान से हम प्रार्थना करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी खर्चे पर लालू यादव का इलाज होगा। यह तो उनका अधिकार है। पहले से ही यह नियम बना हुआ है इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। नीतीश ने कहा कि वो हमारे पुराने मित्र रहे हैं। जवानी के दिनों से ही हमारा नाता रहा है। उनकी हालत पहले से बेहतर है। दिल्ली में इलाज के लिए जाएंगे तो वहां सभी जांच कराएंगे। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश तेजस्वी यादव से भी बातचीत करते दिखें। सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव को दिल्ली भेजने के लिए व्यवस्था करने की बात कही। लालू से मिलने के दौरान वार्ड ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद थे। गौरतलब हो कि, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की तबीयत की जानकारी लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान भी उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी ली थी।
गुरुवार, 7 जुलाई 2022
बिहार : लालू से मिलने आए नीतीश, कहा सरकारी खर्चे पर होगा इलाज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें