प्रधानमंत्री झारखंड को देंगे 16,835 करोड़ की योजनाओं की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 जुलाई 2022

प्रधानमंत्री झारखंड को देंगे 16,835 करोड़ की योजनाओं की सौगात

prime-minister-will-give-rs-16-835-crore-to-jharkhand
रांची, 11 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड को 16, 835 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी बाबानगरी स्थित ज्योतिर्लिंग वैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए बाबा मंदिर में पूजा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथधाम के विकास की लंबी लकीर खींचेंगे। पीएम मोदी देवघर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के साथ-साथ एम्स की सौगात देकर ना सिर्फ झारखंड के विकास का खाका खींचेंगे, बल्कि इन दोनों ही योजनाओं से बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री 16,835 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। देवघर का नवनिर्मित हवाई अड्डा तकरीबन 654 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला हुआ है। 2500 मीटर लंबे रनवे के साथ ही 4000 मीटर से भी ज्यादा इलाके में सिर्फ टर्मिनल का निर्माण किया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेक-इन काउंटर और 2 आगमन प्वाइंट के साथ ही 200 यात्रियों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। देवघर एयरपोर्ट का निर्माण डीआरडीओ और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया है। इस विशाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लुक देने के साथ ही एयरबस 320 को रखने के लिए तीन ऐप्रन भी बनाए गए। इसके अलावा आपात स्थिति में हवाई अड्डे के रनवे से डीआरडीओ की जरुरत के मुताबिक, जहाजों का भी संचालन किया जा सकेगा। देवघर एयरपोर्ट के निर्माण में 401 करोड़ की लागत आई है। एयरपोर्ट के भीतर बने टर्मिनल भवन और सामने के इलाके को भव्य तरीके से सजाया गया है। एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को बाबाधाम की फील देने के लिए बाबा मंदिर के साथ ही कांवड़ यात्रा को भी पेंटिंग के जरिए दर्शाया गया है। इसके अलावा पूरे एयरपोर्ट परिसर की साज-सज्जा पर भी खास ध्यान दिया गया है। दूधिया रोशनी के साथ ही रंगीन लाइट से एयरपोर्ट की भव्यता देखते ही बनती है।

कोई टिप्पणी नहीं: