‘फाड़ू’ में काम कर खुश हैं सैयामी खेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

‘फाड़ू’ में काम कर खुश हैं सैयामी खेर

saiyami-kher-happy-working-in-phadu
मुंबई, 08 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित वेब सीरीज 'फाड़ू' में काम कर बेहद खुश है। सैयामी खेर जल्द ही अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित वेब सीरीज 'फाड़ू' में नजर आने वाली हैं। सैयामी खेर ने कहा, 'फाड़ू जैसी सीरीज में काम करने से एक अभिनेता को न केवल स्क्रीन पर एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी क्षितिज को व्यापक बनाने में मदद मिल सकती है। फाड़ू ने निश्चित रूप से मुझे बहुत कुछ सीखने में मदद की है। सैयामी खेर ने कहा, 'मैं हमेशा से ही अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे निर्देशक के साथ काम करना चाहती थी। अश्विनी अय्यर के प्रोजेक्ट्स में हमेशा ही मजबूत महिला किरदार होते हैं। इस अवसर के लिए मैं बहुत आभारी हूं और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगी। ”इस सीरीज में सैयामी के साथ पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं।'फाड़ू' दो अलग-अलग सोच वाले किरदारों के बीच की प्रेम की कहानी है, जो जल्द ही सोनीलिव पर रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: