सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर को दिया जाएगा भव्य स्वरूप उज्जैन के महाकाल मंदिर एवं सलकनपुर के बिजासन धाम की तरह सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर को देंगे भव्य स्वरूप-श्री शिवराजसिंह चौहान
- नर्मदा का जल भी सीहोर आयेगा
- नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो के माध्यम से सीहोर की जनता से मांगे वोट, 6 जुलाई को कमल का बटन दबाकर सीहोर नगर पालिका में खिलाए कमल
सीहोर । 6 जुलाई को सीहोर नगर पालिका के 35 में से 34 वार्डों में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए सीहोर की जनता से कमल के फूल का बटन दबाने की अपील करने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर आए तथा उन्होंने एक विशाल रोड शो के माध्यम से सीहोर नगर की जनता से सीहोर नगर पालिका के सभी वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों को कमल का बटन दबाकर भारी बहुमत से विजय बनाकर सीहोर नगर सरकार भाजपा की बनाने की अपील की। आज दोपहर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर पहुंचा। यहां पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय और भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगवानी की गई एवं सीहोर पधारने पर गुलदस्ता भेंट कर विधायक सुदेश राय ने सीहोर के नागरिकों की ओर से स्वागत और वंदन अभिनंदन किया। सीवन स्काई चौराहा चाणक्यपुरी से रोड शो प्रारंभ हुआ जो चाणक्यपुरी से होता हुआ निर्धारित मार्गो से होता हुआ अटल चौराहा लिसा टॉकीज पहुंचा यहां पर एक आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज आपका मुख्यमंत्री,आपके बीच, आप लोगों से अपील करने आया हूं कि आने वाली 6 तारीख को कहीं चूक ना हो जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बना कर उन्हें नगर सरकार बनाने के लिए चुनकर भेजे। इस बार नगर पालिका में अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट ना होकर इनडायरेक्ट है । आप पार्षद चुनकर भेजे और नगर सरकार बनाएं ओर विकास की चिंता ना करे,सीहोर के विकास की जिम्मेदारी आप हमे सोप दे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा की मुझे ज्ञात हुआ है कि सीहोर के कुछ कांग्रेस के लोग सीहोर में नर्मदा का जल कब आयेगा को लेकर नपा के चुनाव में मुद्दा बना रहे है,इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा की नर्मदा का जल सीहोर आयेगा इसको लेकर नर्मदा- कालीसिंध,पार्वती लिंक योजना का कार्य शुरू हो चुका है,इस योजना के माध्यम से सीहोर को भी नर्मदा का जल मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सीहोर जिसे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में भग्यवान चिंतामन गणेश मंदिर के नाम से भी जाना पहचाना जाता है। जिस प्रकार उज्जैन में महाकाल मंदिर, सलकनपुर में बिजासन माता देवी का मंदिर का भव्य स्वरूप आप देखते हैं। उसी तरह सीहोर के चिंतामन गणेश मन्दिर को भी भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भगवान चिंतामन गणेश सबकी चिंता हरते हैं, सब के संकटों को दूर करते हैं, यह चिंतामन गणेश आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे जल्द ही भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सीहोर के विधायक सुदेश राय से चर्चा कर इस मंदिर के लिए एक ट्रस्ट गठन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा उसके बाद भगवान चिंतामन गणेश मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए उसकी कार्य योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान चिंतामन गणेश हम सब का कल्याण करते हैं, हम सबकी चिंता हरते हैं, हम सब के दुख और दर्द को दूर करते हैं, लेकिन सीहोर नगर का कल्याण,सीहोर नगर का कायाकल्प जब होगा जब आप 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के कमल के बटन को दबाएंगे और अपने अपने वार्ड से भाजपा का पार्षद चुन कर सीहोर नगर पालिका में भेजकर सीहोर में कमल की नगर सरकार बनाएंगे। उन्होंने आज उपस्थित सीहोर के नागरिकों से वादा लिया कि आने वाली 6 तारीख को सीहोर में कमल खिलाएंगे। सीहोर नगर पालिका के 35 में से 34 वार्डो में हो रहे चुनाव को लेकर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने एक विशाल रोड शो किया। श्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो के माध्यम से सीहोर नगर पालिका के सभी वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रोड शो किया एवं सीहोर शहर में नगर सरकार भाजपा की बनाने के लिए सीहोर नगर पालिका के सभी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयो को विजय बनाने की अपील सीहोर के मतदाताओ से की। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती एवं सीहोर नगर पालिका चुनाव केंद्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी महेंद्र ठाकुर मनकी ने बताया की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो आज सीहोर के चाणक्य पूरी सीवन स्काई से शुरू हुआ जो सीहोर शहर के भोपाल नाका,इंग्लिश पूरा,कोतवाली चौराहा,मेन रोड छावनी,होता हुआ अटल चौराहा लिसा टॉकीज पहुचा। यहा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने एक विशाल आम सभा को संबोधित कर सीहोर के नागरिको को संकल्प दिलाया की वे सीहोर के विकास के लिये, सीहोर के कल्याण के लिये आने वाली 6 जुलाई को सीहोर के सभी वार्डो में कमल का बटन दबा कर भाजपा के प्रत्याशियों को विजय बना कर नगर पालिका भेजे ओर नगर सरकार कमल की बना कर सीहोर के विकास की जवाबदारी आप हमें सौपे। मुख्यमंत्री के रोड शो में उनके साथ सीहोर के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी,भोपाल सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर,पूर्व मंत्री ठाकुर रामपालसिंह,सीहोर विधायक सुदेश राय,आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,इछावर विधायक करणसिंह वर्मा,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,नपा चुनाव प्रभारी श्रीमती सीमासिंह, चुनाव संचालन समिति के संयोजक नरेश मेवाड़ा,सह संयोजक रमाकांत समाधिया,कार्यालय प्रभारी रिंकू जायसवाल,जसपाल अरोरा,बहादुरसिंह मुकाती,राजकुमार गुप्ता,रवि नागले,नवदीप कौर, सीताराम यादव,प्रिंस राठौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्तिथ थे। रोड शो में हजारों भाजपा के कार्यकर्ता,पदाधिकारी,भाजपा के वार्डो के प्रत्याशी,कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
आज भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई को बलदाऊ कराया जाएगा स्नान
- करीब तीन किलोमीटर तक निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा, अनेक स्थानों पर किया जाएगा भव्य स्वागत
- एक दर्जन से अधिक भजन मंडलों के साथ बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली से आऐंगे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर छावनी स्थित जगदीश मंदिर से शुक्रवार को दोपहर बारह बजे आस्था और उत्साह के साथ निकाली जाएगी। प्राचीन मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है। गुरुवार को मंदिर परिसर में सुबह भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई, वहीं देर शाम को भजन मंडल के द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह से ही एक दर्जन से अधिक भजन मंडलों का आगमन में साथ ही वाहनों, ट्रैक्टर-ट्राली के साथ श्रद्धालुओं का परम्परागत आगमन होगा। इसके पश्चात ढोल-बाजे नागडे के साथ चल समारोह निकाला जाएगा। इस संबंध में नवनियुक्त चल समारोह के अध्यक्ष देव नारायण परमार बामूलिया वालों ने बताया कि शहर में लंबे समय से जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य रथ यात्रा इस साल भी आस्था और उत्साह के साथ निकाली जाएगी। इसके लिए यहां पर परमार समाज के साथ श्रद्धालु तैयारियां पूर्ण हो गई है। रथ यात्रा के साथ यहां पर भगवान की मूर्तियों को सजाया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर की सजावट का कार्य चल रहा है। भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर के बाहर जाएंगे। सुबह गर्भगृह से प्रभु को निकाला जाएगा और भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलदाऊ को स्नान कराया जाएगा। उसके बाद दर्शन देने के लिए अपने रथ पर सवार होकर भम्रण के लिए निकलेंगे। भगवान की यात्रा आस्था के साथ निकाली जाएगी। भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा 1961 में मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ शुरु की थी। रथ यात्रा का सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। परमार समाज के राज गुरु 232 मंदिरों के जीर्णोद्धार व अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री 1008 पंडित काशीप्रसाद कटारे की प्रेरणा से इस मंदिर का जीर्णोद्धार सन 1961 में परमार समाज ने किया था। यात्रा दोपहर बारह बजे जगदीश मंदिर सब्जी मंडी से शुरु होकर नमक चौराहा, बड़ा बाजार होते हुए शहर के मंडी स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचेगी। आगामी एक जुलाई को सुबह भगवान को स्नान और अभिषेक कराने के बाद सिंहासन पर बैठाया जाएगा, जहां पर उत्साह के साथ हवन, पूजन के साथ पूजा अर्चना की जाएगी।
धूमधाम से निकाला जाएगा भव्य चल समारोह
गौरतलब है कि पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते रथयात्रा सादगी के साथ निकाली गई थी और मंदिर परिसर में ही भगवान की मूर्तियों को विराजमान कर परंपरा का निर्वहन किया गया था, लेकिन इस साल पूरे उत्साह के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को मंदिर में आयोजन किया गया था। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित रघुनंद व्यास, राहुल व्यास, मनोज दीक्षित, मंडलोई चंदर सिंह परमार, नंद किशोर पटेल, चल समारोह अध्यक्ष देव नारायण परमार, पूर्व चल समारोह समिति के अध्यक्ष विष्णु परमार, शेर सिंह परमार, भगवान सिंह, महेन्द्र पटेल, वीर सिंह, पहलाद सिंह पटेल, गब्बर पटेल, मुकेश पटेल, नीरज परमार आदि बड़ी संख्या में समाजजन थे। परम्परानुसार भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर से किया जाएगा। यात्रा शहर के बड़ा बाजार, कोतवाली चौराहा, गंज, लुनिया मोहल्ला चौराहा से होते हुए मंडी स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचेगी। जहां प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
रथ पर सवार होकर निकलेंगे भगवान जगदीश
वल समारोह के अध्यक्ष श्री परमार ने बताया कि हर साल भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदाऊ व बहन सुभद्रा के साथ फूलों से सजे रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण आस्था और उत्साह के साथ निकाला जाएगा। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक भजन मंडलों के द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भजन मंडलों में बड़नगर, बमुलिया, ढाबला, शाहपुरकोडिया, बाबडिया, भोजनगर, हीरापुर और काहिरी आदि शामिल है।
प्रेक्षक श्री सलूजा ने सामग्री वितरण केन्द्र तथा मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत इछावर एवं नसरूल्लागंज जनपदों की सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव एक जुलाई 2022 को होगा। चुनाव प्रेक्षक श्री एसपीएस सलूजा ने इछावर एवं नसरूल्लागंज में चुनाव सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण करने तथा सामग्री लेकर रवाना होने की कार्यवाही देखी। प्रेक्षक श्री सलूजा ने सामग्री वितरण केन्द्र के निरीक्षण के पश्चात अनेक मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दलों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्धारित समय में मतदान प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों में पहुंचे पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों के अन्य कर्मचारियों से व्यवस्थाओ की जानकारी लेते हुए समस्त चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान इछावर में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, एसडीएम श्री विष्णु यादव एवं नसरूल्लागंज में एसडीएम श्री दिनेश तोमर सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
- पीठासीन अधिकारियों को निर्धारित समय में मतदान प्रारंभ कराना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा अंतर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम की दी गई जानकारी
मिषन परिवार विकास कार्यक्रम एवं जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। परिवार कल्याण के अस्थायी एवं स्थायी साधनों की जानकारी एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों को प्रदर्शित कर हितग्राहियों को जागरूक किया जा रहा है। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्रसव के तुरंत पश्चात अथवा 7 दिवस के अंदर नसबंदी कराने पर महिला को 3000 रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए की राशि प्रदान की जाती है। सामान्य प्रसव पर महिला को 2000 रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए एवं पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही पुरूष को 3000 रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए की राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है। बच्चों के अंतराल के लिए पीपीआईयूसीडी लगवाने पर महिला हितग्राही को 300 रूपए तथा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति इंजेक्शन 100 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत एक जुलाई को इछावर एवं नसरूल्लागंज जनपदों की ग्राम पंचायतों में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद पंचायत इछावर में आष्टा एसडीएम श्री आनन्द सिंह राजावत एवं जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में बुधनी एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल की ड्यूटी लगाई गई है।
गांव गांव जाकर किया जा रहा नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार, विधिक जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को दी जा रही नालसा एवं सालसा की योजनाओं की जानकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें