देवघर, 12 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि शॉर्ट कट पर आधारित राजनीति में एक ना एक दिन शॉर्ट-सर्किट होना तय है इसलिए इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मंगलवार को देवघर दौरे के क्रम में देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में कहा कि देश के समक्ष आज एक ऐसी चुनौती खड़ी है, जिसे हर देशवासियों को जानना और समझना जरूरी है, यह चुनौती है, शॉर्ट कट की राजनीति । यह बहुत आसान होता है लोकलुभावन वायदे करके शॉर्ट कट अपना कर वोट बटोर लेना। शॉर्ट कट अपनाने वाले को ना मेहनत करनी पड़ती है और ना मेहनत कराना पड़ता है, लेकिन यह सच्चाई है कि राजनीति शॉर्ट कर्ट पर आधारित हो जाती है तब उसका एक ना एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो ही जाता है। शॉर्ट कट की राजनीति देश को तबाह कर देती है। भारत में हमें ऐसे राजनीति से बचनी होगी। यदि भारत को ऊंच्चाई पर ले जाना है, तो परिश्रम करना होता है, परिश्रम का कोई शॉर्ट सर्किट नहीं होता है। श्री मोदी ने कहा कि देश में आजादी के बाद सत्ता में रहने वाले दल ने कई शॉर्ट कर्ट अपनाये, जिसके कारण भारत के साथ आजाद होने वाले कई देश विकसित हो गये, लेकिन देश पिछड़ गया।प्रधानमंत्री ने कहा कि कल देवघर की दिवाली को पूरा देश देख रहा था कि जब विकास की गंगा बहती है, तो जन-जन को कितना आनंद होता है, यह पूरे देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बाबा का आशीर्वाद, दूसरी तरफ ईश्वर रूपी जनता का आशीर्वाद, दोनों आशीर्वाद उन्हें बड़ी शक्ति प्रदान करता है, अब देवघर में श्रावणी मेला अलग रूप रंग में मनेगी।
मंगलवार, 12 जुलाई 2022
शॉर्ट-कर्ट आधारित राजनीति में शॉर्ट सर्किट होना तय : नरेंद्र मोदी
Tags
# झारखण्ड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें