मुंबई, 11 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने अपनी आने वाली फिल्म ताजा खबर की शूटिंग पूरी कर ली है। श्रिया पिलगांवकर डिज्नी + हॉटस्टार की कॉमेडी-ड्रामा ताजा खबर में नज़र आएगी। ताजा खबर में भुवन बम, जे डी चक्रवाती, देवेन भोजानी, प्रथमेश परब, नित्या माथुर और शिल्पा शुक्ला की भी अहम भूमिका हैं। श्रिया ताजा खबर में एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखाई देगी। श्रिया पिलगांवकर ने कहा, “ताज़ा खबर के लिए शूटिंग करना एक बहुत ही मजेदार अनुभव रहा है। मुझे कॉमेडी-ड्रामा पसंद है और यह एक ऐसी शैली है जिसे मैंने वास्तव में नहीं किया है। मैं एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभा रही हूं। मेरा कैरेक्टर और लुक पूरी तरह से अलग है। मुझे भुवन और इस पूरी कास्ट और क्रू के साथ काम करना पसंद है, जो इतने प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। हमने इसके लिए एक धमाकेदार शूटिंग की है और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती की दर्शकों की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहेगी।”
सोमवार, 11 जुलाई 2022
श्रिया पिलगांवकर ने ताजा खबर की शूटिंग पूरी की
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें