कोलंबो, 09 जुलाई, श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को यहां चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर में आग लगा दी। बीबीसी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। पिछले एक घंटे में देश की राजधानी कोलंबो में श्री विक्रमसिंघे के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच अशांति तेज हो गई है तथा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में आग लगा दी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पहले राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया और राष्ट्रपति को एक अज्ञात स्थान पर भागने के लिए मजबूर कर दिया। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन सहित राजधानी कोलंबो में कई हाई प्रोफाइल सरकारी इमारतों पर कब्जा करने वाले लोगों से कब्जे वाले स्थानों को नहीं छोड़ने का आग्रह किया। प्रदर्शनकारियों के कब्जे वाली महत्वपूर्ण इमारतों में राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री का सरकारी निवास टेंपल ट्री शामिल हैं। राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर धावा बोल दिया। हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति राजपक्षे को राष्ट्रपति भवन से बाहर निकाल दिया गया था। इसके साथ ही श्रीलंका के पोदुजाना पेरामुना के 16 सांसदों ने संसद में स्पष्ट बहुमत वाले एक अन्य नेता को नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति से तुरंत इस्तीफा देने का अनुरोध किया। श्रीलंका की बार काउंसिल ने राष्ट्रपति राजपक्षे से यह विचार करने के लिए भी कहा कि क्या वह राष्ट्रपति सचिवालय और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर रहे प्रदर्शनकारियों के मद्देनजर श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में अपने दायित्वों और कर्तव्यों को पूरा करना जारी रख सकते हैं। कोलंबो के पांच लेन में स्थित श्री विक्रमसिंघे के निजी आवास के सामने वर्तमान में एक विरोध प्रदर्शन चल रहा है और उनके तत्काल इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार बनाने का रास्ता बनाने को तैयार हैं। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लेने से उत्पन्न स्थिति के बीच प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने शनिवार को घोषणा की कि वह संसद में पार्टी नेताओं की मांग के बाद इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने मांग की है कि उन्हें और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को इस्तीफा दे देना चाहिए।
शनिवार, 9 जुलाई 2022
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास को किया आग के हवाले
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें