मुंबई 21 जुलाई, फेड रिजर्व के ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की अटकलों से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कैपिटल गुड्स, दूरसंचार, बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, इंडस्ट्रियल्स, तेल एवं गैस और पावर समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार आज लगातार पांचवें दिन भी तेजी पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.42 अंक चढ़कर 55,681.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.40 अंक बढ़कर 16,605.25 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.24 प्रतिशत उछलकर 23,701.35 अंक और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,716.56 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3499 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2001 में लवाली जबकि 1337 में बिकवाली हुई वहीं 161 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियों में तेजी जबकि शेष आठ में गिरावट रही। बीएसई में हेल्थकेयर समूह की 0.12 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। कैपिटल गुड्स 2.08, दूरसंचार 2.16, बेसिक मैटेरियल्स 1.18, सीडीजीएस 1.00, ऊर्जा 0.88, एफएमसीजी 0.69, वित्त 0.74, इंडस्ट्रियल्स 1.45, आईटी 0.77, यूटिलिटीज 0.89, ऑटो 0.73, तेल एवं गैस 1.32, पावर 1.24, रियल्टी 0.70 और टेक समूह के शेयर 0.93 प्रतिशत की बढ़त रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.52, डैक्स 0.26, हांगकांग का हैंगसेंग 1.51 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99 प्रतिशत गिर गया वहीं जापान के निक्केई में 0.44 प्रतिशत की बढ़त रही।
गुरुवार, 21 जुलाई 2022
शेयर बाजार का पांचवें दिन भी चढ़ना जारी
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें