नयी दिल्ली, 13 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर वह अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, “ हम इस मामले को अगले सप्ताह की सुनवाई की सूची में डालते हैं। ” इससे पहले अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने शीर्ष न्यायालय की इस पीठ से कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर की गयीं याचिकाओं पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हम इसे अगले सप्ताह की सूची में डाल रहे हैं, यह मामला सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया जायेगा। ” श्री भूषण ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगी रोक हटाने से इन्कार करने के खिलाफ दाखिल अपीलों का इस मौके पर उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “ यह मामला काफी पहले दायर किया गया था। छात्राओं की पढ़ाई का हर्ज हो रहा है।” श्री भूषण ने इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय से इस मामले को लेकर दाखिल याचिकाओं पर जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है।
बुधवार, 13 जुलाई 2022
हिजाब मामले पर उच्चतम न्यायालय अगले सप्ताह करेगा सुनवाई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें