मुंबई, 04 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन वेबसीरीज आर्या सीजन 3 में काम करती नजर आयेंगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने क्राइम थ्रिलर सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन की घोषणा भी कर दी है। सुष्मिता सेन एक बार फिर से 'आर्य सरीन' के रूप में वापसी कर रही हैं। 'आर्या सीजन 2' में सुष्मिता को एक ऐसी महिला के किरदार में दिखाया गया था, जो अपना पति खोने के बाद अपने परिवार को बचाने के लिए अपराध की दुनिया के शातिर नेटवर्क में कदम रखती है। पिछले सीजन की कहानी में एक पत्नी और एक मां के संघर्ष की कहानी दिखाई थी, जो बुरे से बुरे हालात में भी डटकर खड़ी है। इस बार आर्या सरीन और भी तेज, मजबूत एवं उग्र हो गई है। इसलिए आर्या सीजन तीन और भी धमाकेदार होने वाला है। 'आर्या के सीजन 3' को लेकर सुष्मिता सेन ने कहा, “आर्या सरीन के लिए यह एक नया सबेरा है, सीजन 3 में वह अतीत की बाधाओं से मुक्त होकर अपनी नई कहानी शुरू कर रही है। आर्या की भूमिका को दोहराना है, जैसे पुरानी जींस पहनना, लेकिन नए सफर के लिए।राम माधवानी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार टीम के साथ वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।” निर्माता राम माधवानी ने कहा, “डिज्नी प्लस हॉटस्टार 'आर्या 2' को बनाने में एक अद्भुत भागीदार रहा है और हम एक बार फिर से नए सीजन के लिए उनसे जुड़कर खुश हैं। एक मनोरंजक कहानी, रोमांच और पारिवारिक प्रेम विकसित करने की यात्रा शुरू हो गई है और हमें यकीन है कि यह एक बार फिर दर्शकों को और अधिक पसंद आएगी। सुष्मिता सेन और सह-निर्माता अमिता माधवानी और पूरी राम माधवानी फिल्म्स टीम के साथ वापस आना बहुत अच्छा है।”
सोमवार, 4 जुलाई 2022
आर्या सीजन 3 में काम करेंगी सुष्मिता सेन
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें