नयी दिल्ली, 22 जुलाई, भारत में खेलों के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए युवा इसमें अपना भविष्य तलाश रहे हैं। काफी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो खेलों में आ चुके हैं और बेहतर प्रदर्शन के साथ पदक की इच्छा के चलते जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं, इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अपना सपना पूरा करने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ रही है। ऐसे ही एक खिलाड़ी जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के रहने वाले एक युवा ताइक्वांडो एथलीट दानिश मंजूर है, जो 12 से 15 अगस्त तक इज़राइल के रमला में आयोजित होने वाली ओलंपिक रैंकिंग इवेंट (जी 2) में भाग लेने के लिए स्पॉन्सरशिप की तलाश कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के युवा एथलीट दानिश मंजूर ने शुक्रवार को स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर एक पोस्ट कर देश की प्रमुख हस्तियों से टूर्नामेंट से पहले उनकी मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने अपनी कू पोस्ट में लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर, भारत से दानिश मंजूर हूं। मैं एक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो एथलीट हूं, और ओलंपिक रैंकिंग इवेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। 12 से 15 अगस्त, 2022 तक इज़राइल के रमला में होने वाली ओलंपिक रैंकिंग इवेंट (जी 2) में से एक के लिए मेरी प्रविष्टि को मंजूरी दे दी गई है, और दुर्भाग्य से मुझे अभी तक इसके लिए कोई प्रायोजक नहीं मिला है।
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022
ताईक्वांडो खिलाड़ी ने मदद के लिए लगाई गुहार
Tags
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें